इससे पहले, पीएम मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) माइकल वॉल्ट्ज से भी मुलाकात की. इस बैठक में विदेश मंत्री एस. जयशंकर और भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी उपस्थित थे. प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर भारत-अमेरिका संबंधों को मजबूत करने पर जोर दिया और रक्षा, तकनीकी विकास और सुरक्षा सहयोग पर गहन चर्चा की. उन्होंने कहा कि एआई, सेमीकंडक्टर, अंतरिक्ष और अन्य क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच साझेदारी की अपार संभावनाएं हैं.
अमेरिकी खुफिया एजेंसी की प्रमुख तुलसी गैबार्ड से मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ खुफिया सहयोग पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने गैबार्ड को उनकी हाल ही में हुई नियुक्ति पर बधाई दी और उनके भारत-अमेरिका संबंधों में योगदान की सराहना की.
प्रधानमंत्री मोदी इस दौरे के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रिपब्लिकन नेता विवेक रामास्वामी से भी मुलाकात करेंगे. वर्तमान में, पीएम मोदी वाशिंगटन डीसी के ऐतिहासिक ‘ब्लेयर हाउस’ में ठहरे हुए हैं. उनके स्वागत के लिए भारतीय-अमेरिकी समुदाय के सदस्यों ने भारी बारिश और सर्दी के बावजूद वहां पहुंचकर ‘भारत माता की जय’ और ‘मोदी मोदी’ के नारे लगाए.
यह यात्रा भारत और अमेरिका के बीच रणनीतिक साझेदारी को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है. इसमें रक्षा, खुफिया सहयोग और तकनीकी नवाचार के क्षेत्रों में नए समझौतों की संभावना है.