’22 मिनट में PAK को घुटनों पर लाया…’ पीएम मोदी ने आतंकवाद पर दिया कड़ा संदेश

PM Modi On Operation Sindoor: प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान को फिर एक बार चेताया है. आतंकवाद पर बोलते हुए पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र भी किया.

By Ayush Raj Dwivedi | June 24, 2025 2:36 PM
feature

PM Modi On Operation Sindoor: पीएम मोदी ने फिर एक बार पाकिस्तान को सख्त चेतावनी दी है. पीएम मोदी ने साफ स्पष्ट शब्दों में पाकिस्तान को बताया कि भारत अब आतंक को सहने वाला नहीं है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत के दो महानतम आध्यात्मिक और नैतिक नेताओं श्री नारायण गुरु और महात्मा गांधी के बीच ऐतिहासिक बातचीत के शताब्दी समारोह का उद्घाटन किया. जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, “…दुनिया ने हाल ही में ये भी देखा है कि भारत का सामर्थ्य क्या है. ऑपरेशन सिन्दूर ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की कठोर नीति को दुनिया के सामने स्पष्ट कर दिया है. हमने दिखा दिया है कि भारतीयों का खून बहाने वालों के लिए कोई भी ठिकाना सुरक्षित नहीं है. आज का भारत, देशहित में जो भी सही है उसके हिसाब से कदम उठाता है.

पीएम मोदी ने योग दिवस का किया जिक्र

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, ” अभी हाल ही में हमने विश्व योग दिवस मनाया. इस बार योग दिवस की थीम थी-वन अर्थ, वन हेल्थ यानी एक धरती एक स्वास्थ। इससे पहले भी भारत ने विश्व कल्याण के लिए वन वर्ल्ड, वन हेल्थ जैसे पहल की है. आज भारत सस्टेनेबल डेवलपमेंट की दिशा में वन सन, वन वर्ल्ड, वन ग्रिड जैसे ग्लोबल मूवमेंट को लीड कर रहा है. 2023 में जब भारत ने G20 समिट को लीड किया ​था, तब थीम रखा था- ववन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर। हमारे इन प्रयासों में वसुधैव कुटुंबकम की धारणा जुड़ी हुई है.”

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version