पीएम मोदी का दो दिवसीय व्यस्त दौरा
प्रधानमंत्री मोदी 29 मई को सुबह 10:45 बजे सिक्किम पहुंचेंगे, जहां वे सिक्किम राज्य दिवस के अवसर पर पल्लजोर स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद दोपहर में वे पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार जाएंगे और वहां भी एक सार्वजनिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.
शाम को पीएम मोदी पटना लौटेंगे, जहां वे पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे और एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वे बीजेपी मुख्यालय तक एक घंटे से अधिक समय तक चलने वाला रोड शो करेंगे, जो इस दौरे को राजनीतिक दृष्टि से और अधिक महत्वपूर्ण बना देता है.
30 को कानपुर जाएंगे पीएम मोदी
इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी बिहार के बिक्रमगंज से सीधा कानपुर के लिए रवाना हो जाएंगे, जहां वो शुभम द्विवेदी के परिवार से भी मुलाकात कर सकते हैं जिसने पहलगाम हमले में अपनों को खोया. जैसे शुभम द्विवेदी के परिवार से मिलना तय बताया जा रहा है. पीएम मोदी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारतीय सेना द्वारा की गई निर्णायक कार्रवाई और पाकिस्तान में ध्वस्त किए गए आतंकी ठिकानों की जानकारी भी जनता के साथ साझा कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें.. Pahalgam: उमर अब्दुल्ला ने आतंकवादियों को दिया मुंहतोड़ जवाब, पहलगाम में की कैबिनेट की बैठक
यह भी पढ़ें.. Operation Sindoor: पाकिस्तान का फटेगा कलेजा! इंडियन आर्मी ने ऑपरेशन सिंदूर का नया वीडियो किया जारी