पाकिस्तान को जवाब, बिहार को सौगात… 3 दिन 5 राज्यों का दौरा करेंगे PM मोदी

PM Modi Operation Sindoor: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 मई से दो दिवसीय दौरे पर बिहार और पूर्वोत्तर राज्यों में रहेंगे. 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता के बाद यह दौरा राष्ट्रीय सुरक्षा पर मजबूत संदेश देने वाला माना जा रहा है. पटना में जनसभा, रोड शो और एयरपोर्ट टर्मिनल के उद्घाटन के जरिए पीएम मोदी जनता से सीधे संवाद करेंगे.

By Ayush Raj Dwivedi | May 28, 2025 10:56 AM
feature

PM Modi Operation Sindoor: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर बिहार की धरती से पाकिस्तान को दो-टूक संदेश देने जा रहे. 24 अप्रैल को मधुबनी की रैली में जब उन्होंने कहा था, “आतंक के अड्डों को धूल में मिला देंगे.” तब शायद ही किसी को अंदेशा रहा हो कि यह चेतावनी इतनी जल्दी हकीकत बन जाएगी. अब, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के सफलता के बाद प्रधानमंत्री उसी बिहार में लौट रहे हैं.

पीएम मोदी का दो दिवसीय व्यस्त दौरा

प्रधानमंत्री मोदी 29 मई को सुबह 10:45 बजे सिक्किम पहुंचेंगे, जहां वे सिक्किम राज्य दिवस के अवसर पर पल्लजोर स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद दोपहर में वे पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार जाएंगे और वहां भी एक सार्वजनिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.

शाम को पीएम मोदी पटना लौटेंगे, जहां वे पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे और एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वे बीजेपी मुख्यालय तक एक घंटे से अधिक समय तक चलने वाला रोड शो करेंगे, जो इस दौरे को राजनीतिक दृष्टि से और अधिक महत्वपूर्ण बना देता है.

30 को कानपुर जाएंगे पीएम मोदी

इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी बिहार के बिक्रमगंज से सीधा कानपुर के लिए रवाना हो जाएंगे, जहां वो शुभम द्विवेदी के परिवार से भी मुलाकात कर सकते हैं जिसने पहलगाम हमले में अपनों को खोया. जैसे शुभम द्विवेदी के परिवार से मिलना तय बताया जा रहा है. पीएम मोदी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारतीय सेना द्वारा की गई निर्णायक कार्रवाई और पाकिस्तान में ध्वस्त किए गए आतंकी ठिकानों की जानकारी भी जनता के साथ साझा कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें.. Pahalgam: उमर अब्दुल्ला ने आतंकवादियों को दिया मुंहतोड़ जवाब, पहलगाम में की कैबिनेट की बैठक

यह भी पढ़ें.. Operation Sindoor: पाकिस्तान का फटेगा कलेजा! इंडियन आर्मी ने ऑपरेशन सिंदूर का नया वीडियो किया जारी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version