PM Modi Podcast : पाखंड की कोई सीमा नहीं, पीएम मोदी के पॉडकास्ट पर भड़की कांग्रेस

PM Modi Podcast: कांग्रेस ने पॉडकास्ट को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने कहा है कि पाखंड की कोई सीमा नहीं है.

By Amitabh Kumar | March 17, 2025 6:33 AM
an image

PM Modi Podcast: पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बातचीत को लेकर कांग्रेस की प्रतिक्रिया आई है. कांग्रेस ने पीएम मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ‘पाखंड’ की कोई सीमा नहीं है. कांग्रेस ने कहा कि मोदी ने कभी प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं किया लेकिन एक अमेरिकी पॉडकास्टर के सामने बैठने में वह सहज महसूस करते हैं.

अमेरिका के लोकप्रिय पॉडकास्टर और कंप्यूटर वैज्ञानिक लेक्स फ्रीडमैन के साथ तीन घंटे से ज्यादा समय तक चले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री मोदी ने विदेश मामलों के कई मुद्दों पर खुलकर बात की. उन्होंने अपनी जीवन यात्रा के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने पॉडकास्ट पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने  ‘‘आलोचना को लोकतंत्र की आत्मा’’ बताने के लिए प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा.

विदेशी पॉडकास्टर के सामने खुद को सहज महसूस कर रहे पीएम मोदी:  कांग्रेस

जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री मोदी पर उन संस्थानों को ‘ध्वस्त’ करने का आरोप लगाया, जो उनकी सरकार को जवाबदेह ठहराते थे और कहा कि वह (मोदी) आलोचकों के प्रति ‘प्रतिशोध की भावना’ रखते हैं. उन्होंने कहा, “जो व्यक्ति प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया का सामना करने से डरता है, वह एक विदेशी पॉडकास्टर के सामने खुद को सहज महसूस करता है.”

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : Magadha Empire : बिम्बिसार ने अपनी सुदृढ़ प्रशासनिक व्यवस्था से मगध को किया सशक्त, ऐसे हुआ पतन

पाखंड की कोई सीमा नहीं : जयराम रमेश

जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर लिखा, “और वह (मोदी) यह कहने की हिम्मत रखते हैं कि ‘आलोचना लोकतंत्र की आत्मा है’, जबकि उन्होंने व्यवस्थित रूप से हर उस संस्थान को खत्म कर दिया जो उनकी सरकार को जवाबदेह ठहराता है. प्रतिशोध की भावना से ऐसे आलोचकों के पीछे पड़ जाते हैं जिसकी हाल के इतिहास में कोई मिसाल नहीं.” कांग्रेस नेता ने कहा, “पाखंड की कोई सीमा नहीं है.”

इसे भी पढ़ें : PM Modi Lex Fridman Podcast: शपथ ग्रहण में आमंत्रित किया…शांति के लिए लाहौर गया, लेकिन… , पाकिस्तान पर क्या बोले पीएम मोदी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version