PM Modi Poland Visit: पोलैंड में बोले पीएम मोदी- UN में सुधार समय की मांग, रूस-यूक्रेन युद्ध चिंता की बात

PM Modi Poland Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पोलैंड दोरे में रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर बड़ा बयान दे दिया है. साथ ही उन्होंने UN में सुधार की मांग कर दी है.

By ArbindKumar Mishra | August 22, 2024 3:51 PM
an image

PM Modi Poland Visit: भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पोलैंड के पीएम डोनाल्ड टस्क के साथ संयुक्त बयान में कहा, भारत और पोलैंड के संबंध बेहतर हो रहे हैं. पीएम मोदी ने पोलैंड की कंपनियों को भारत आने का निमंत्रण भी दिया. संयुक्त बयान में पीएम मोदी ने रूस-यूक्रेन युद्ध का जिक्र किया. उन्होंने कहा, दोनों देशों के बीच युद्ध चिंता का विषय है. संवाद, कूटनीति से ही शांति और स्थिरता संभव है. युद्ध किसी समस्या का समाधान नहीं है. मासूमों की जान की हानि चिंताजनक. पीएम मोदी ने कहा, भारत बातचीत से समाधान का पक्षधर है.

पीएम मोदी ने भव्य स्वागत के लिए पोलैंड के प्रधानमंत्री को दिया धन्यवाद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, मैं खूबसूरत शहर वारसॉ में मेरा गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए पीएम टस्क को धन्यवाद देना चाहता हूं. आप लंबे समय से भारत के मित्र रहे हैं और भारत और पोलैंड के बीच संबंधों को बढ़ाने में आपका बहुत बड़ा योगदान है. आज 45 साल बाद कोई भारतीय प्रधानमंत्री पोलैंड आया है. मुझे अपने तीसरे कार्यकाल की शुरुआत में यह अवसर मिला है. मैं इसके लिए पोलैंड की सरकार और वहां के लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं. भारत के लोग 2022 में यूक्रेन संघर्ष के दौरान भारतीय छात्रों को बचाने में आपके द्वारा दी गई मदद को कभी नहीं भूल सकते.

भारत और पोलैंड अंतरराष्ट्रीय मंच पर तालमेल के साथ आगे बढ़ रहे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, भारत और पोलैंड अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी करीबी तालमेल के साथ आगे बढ़ रहे हैं. हम दोनों सहमत हैं कि वैश्विक चुनौतियों का सामना करने के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ तथा अंतरराष्ट्रीय संस्थानों में रिफॉर्म वर्तमान समय की मांग है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, इस वर्ष हम अपने राजनयिक संबंधों की 70वीं वर्षगांठ मना रहे हैं. इस अवसर पर हमने संबंधों को रणनीतिक साझेदारी में परिवर्तित करने का निर्णय लिया है. भारत और पोलैंड के संबंध लोकतंत्र और कानून के शासन जैसे साझा मूल्यों पर आधारित हैं.

भारत के प्रधानमंत्री का पोलैंड दौरा बेहद खास

संयुक्त बयान में पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क ने कहा, आज का दिन हमारे दोनों देशों के लिए बहुत महत्वपूर्ण दिन है। यह हमारे लिए बहुत सम्मान की बात है कि हम अपने देशों के बीच रणनीतिक संबंधों की 70वीं वर्षगांठ के अवसर पर भारत के प्रधानमंत्री की मेजबानी कर रहे हैं. यह इस बात का प्रमाण है कि यह यात्रा बेहद महत्वपूर्ण है. निस्संदेह यह इस बात का प्रमाण है कि हमारे दोनों देशों के बीच संबंध बेहतर होते जा रहे हैं. यह पूरे क्षेत्र के लिए बहुत महत्वपूर्ण है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version