Rajasthan Election 2023 : राजस्थान में विधानसभा चुनाव के पहले बयानबाजी का दौर जारी है. पीएम मोदी के राजस्थान दौरे के बाद कांग्रेस की प्रतिक्रिया सामने आई है. कांग्रेस ने राजस्थान सरकार की योजनाओं को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टिप्पणी पर कहा कि प्रधानमंत्री ने मान लिया है कि अशोक गहलोत सरकार की योजनाएं अच्छी हैं. कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने मोदी के बार-बार राजस्थान दौरे पर आने पर भी कटाक्ष किया जहां इस साल के आखिर में चुनाव होने हैं. पीएम मोदी ने सोमवार को चित्तौड़गढ़ में एक जनसभा में कहा कि राजस्थान में बीजेपी सरकार बनने के बाद जनहित की किसी योजना को रोका नहीं जाएगा बल्कि उसको और बेहतर बनाने का प्रयास किया जाएगा. मोदी ने मुख्यमंत्री गहलोत द्वारा उनकी सरकार की योजनाएं बंद न करने की गारंटी मांगने की पृष्ठभूमि में यह टिप्पणी की है.
संबंधित खबर
और खबरें