PM Modi Praises RSS: “जहां सेवा कार्य, वहां स्वयंसेवक”, पीएम मोदी ने महाकुंभ में ‘निःस्वार्थ’ सेवा के लिए RSS की प्रशंसा की

PM Modi Praises RSS: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाकुंभ में 'निःस्वार्थ' सेवा के लिए आरएसएस स्वयंसेवकों की जमकर तारीफ की.

By ArbindKumar Mishra | March 30, 2025 4:01 PM
an image

PM Modi Praises RSS: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने नागपुर दौरे में आरएसएस की जमकर प्रशंसा की. उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) को भारत की अमर संस्कृति और आधुनिकीकरण का ‘वट वृक्ष’ बताया. पीएम मोदी ने यह बातें ‘माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर’ की आधारशिला रखने के बाद कही. ‘माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर’ को नागपुर स्थित माधव नेत्रालय नेत्र संस्थान एवं अनुसंधान केंद्र का विस्तार करके बनाया गया है.

आरएसएस के स्वयंसेवक करते हैं नि:स्वार्थ भाव से सेवा : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- “आरएसएस के स्वयंसेवक देश के विभिन्न क्षेत्रों एवं हिस्सों में नि:स्वार्थ भाव से काम कर रहे हैं.” पीएम मोदी जब ये बात बोल रहे थे, उस समय कार्यक्रम में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी मौजूद थे.

सदाशिवराव गोलवलकर की स्मृति में बनाया गया है माधव नेत्रालय

माधव नेत्रालय की स्थापना 2014 में हुई थी और यह एक प्रमुख ‘सुपर-स्पेशलिटी’ नेत्र चिकित्सा केंद्र है। इस संस्थान की स्थापना दिवंगत आरएसएस प्रमुख माधवराव सदाशिवराव गोलवलकर उर्फ ​​गुरुजी की स्मृति में की गई थी. मोदी ने कहा- “गरीब से गरीब व्यक्ति के लिए सबसे अच्छा चिकित्सकीय उपचार सुनिश्चित करना सरकार की नीति है. उनके शासन में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की संख्या में तीन गुना वृद्धि हुई है. हमारी सरकार लोगों को अधिक और बेहतर चिकित्सक उपलब्ध कराने का प्रयास कर रही है. वसुधैव कुटुम्बकम का हमारा मंत्र दुनिया के सभी कोनों तक पहुंच रहा है.”

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version