PM Modi Rally : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के आणंद में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए विरोधियों पर जोरदार हमला किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने साठ सालों में बैंक पर कब्जा किया. जनसभा की शुरूआत करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आज पूरा देश विश्वास के साथ कह रहा है – फिर एक बार मोदी सरकार.
#WATCH | PM Narendra Modi addresses a public rally in Anand, Gujarat.
— ANI (@ANI) May 2, 2024
Gujarat will vote in the third phase of the Lok Sabha elections on May 7.#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/RmWnwmjm1r
पीएम मोदी के संबोधन की खास बातें
- गुजरात के आणंद में चुनावी रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस के शहजादे संविधान सिर पर लेकर नाच रहे हैं.
- पीएम मोदी ने कहा कि यह मेरी ‘गारंटी’ है कि मैं 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने के लिए चौबीसों घंटे काम करूंगा.
- आणंद में प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले इस देश में दो संविधान चलते थे.
- पीएम मोदी ने कहा कि देश ने 60 साल तक कांग्रेस का राज देखा है. अब देश ने 10 साल बीजेपी का सेवाकाल भी देखा है. वो शासनकाल था, ये अभी जो चल रहा है वो सेवाकाल है
- प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के 60 साल में करीब 60% ग्रामीण आबादी के पास शौचालय मौजूद नहीं था. 10 साल में बीजेपी सरकार ने शत-प्रतिशत टॉयलेट बनाने का काम किया.
- पीएम मोदी ने कहा कि 60 साल में कांग्रेस देश में सिर्फ 3 करोड़ ग्रामीण घरों तक ही नल से जल की सुविधा पहुंचा पाई. इसका मतलब कि 20% से भी कम घरों में…पिछले 10 साल में ही नल से जल पहुंचने वाले घरों की संख्या 14 करोड़ हो चुकी है, यानी 75% घरों में नल से जल पहुंचाया जा चुका है.
- रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि 60 साल में कांग्रेस ने बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया, बैंकों पर कब्जा कर लिया और ये कहा कि बैंक गरीबों के लिए होने चाहिए. बैंकों का राष्ट्रीयकरण गरीबों के नाम पर करने के बाद भी कांग्रेस सरकार 60 साल में करोड़ों गरीबों के बैंक खाते खुलवाने में नाकाम साबित हुई. मोदी ने 10 साल में 50 करोड़ से ज्यादा जनधन बैंक खाते खुलवाने का काम किया.
- आणंद की रैली में पीएम मोदी ने कहा कि 2014 में जब आपने अपने इस बेटे को गुजरात से दिल्ली भेजा और देश की सेवा करने का आदेश दिया, उस समय देश के प्रधानमंत्री बड़े विद्वान अर्थशास्त्री थे. जब उन्होंने छोड़ा था, तब देश दुनिया में 11वें नंबर की अर्थव्यवस्था नजर आ रहा था. 10 साल में इस गुजराती ने, या यूं कहें कि चाय वाले ने देश की इकोनॉमी को 5वें नंबर पर पहुंचाने का काम किया.
- पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के कारण दशकों तक देश के संविधान के साथ भांति-भांति के खिलवाड़ किये गये. सरदार साहब बहुत जल्दी चले गए, उसके कारण देश को बहुत नुकसान पहुंचा. मैं सरदार साहब के सपने को पूरा करने का प्रयास कर रहा हूं.
Read Also : Covishield Vaccine: क्या कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट से हटाई गई है पीएम मोदी की तस्वीर? जानें क्यों उठ रहा है ये सवाल
शहजादे आजकल माथे पर संविधान रखकर नाच रहे हैं : पीएम मोदी
राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के शहजादे आजकल माथे पर संविधान रखकर नाच रहे हैं. लेकिन, कांग्रेस मुझे जवाब दे कि जिस संविधान को आज माथे पर रखकर नाचने का काम किया जा रहा है, क्यों 75 साल तक हिंदुस्तान के सभी हिस्सों पर ये संविधान लागू नहीं होता था. उन्होंने कहा कि मोदी के आने से पहले इस देश में 2 संविधान, 2 झंडे थे. शहजादे की पार्टी कांग्रेस ने, इनके परिजनों ने देश में संविधान लागू नहीं होने दिया था. कश्मीर में हिंदुस्तान का संविधान लागू नहीं होता था जो चिंता का विषय था. कांग्रेस के शासनकाल में धारा 370 दीवार बनकर बैठी थी. सरदार पटेल की भूमि से आए आपके इस बेटे ने उस 370 को जमींदोज करके उनको श्रद्धांजलि दी.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी