दुनिया के सबसे लोकप्रिय नोताओं की लिस्ट में इन नेताओं ने बनाई अपनी जगह
बीजेपी के आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस रिपोर्ट के डेटा को शेयर कर इसकी जानकारी दी. लोकप्रियता के मामले में पीएम मोदी निकल गए सबसे आगे, मॉर्निंग कंसल्ट की रिपोर्ट के अनुसार लोकप्रियता के मामले में पीएम मोदी पहले स्थान पर हैं.
दूसरे स्थान पर दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली जे-म्युंग हैं, इन्हें 59 प्रतिशत अप्रूवल रेटिंग मिली है. दुनिया के तीसरे सबसे लोकप्रिय नेता अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर मिलेई हैं, इन्हें 57 प्रतिशत लोगों का अप्रूवल मिला है. चौथे स्थान पर कनाडा के मार्क कार्नी रहे, इन्हें 56 प्रतिशत लोगों का अप्रूवल मिला. पांचवें स्थान पर 54 प्रतिशत लोगों के समर्थन के साथ ऑस्ट्रेलिया के एंथनी अल्बनीज रहे.
डोनाल्ड ट्रंप को मिला सातवां स्थान
बात यदि डोनाल्ड ट्रंप की करें तो लोकप्रियता की रेस में उनका स्थान 7वां रहा, इन्हें 44 प्रतिशत लोगों का समर्थन मिला है, जबकि 50 प्रतिशत लोगों ने उनके विरोध में मत दिया है.
सबसे कम लोकप्रिय नेता की सूची में शामिल हुए ये नेता
सबसे कम लोकप्रिय नेता की सूची में शामिल नेताओं के बारे में आपको बताते हैं. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और चेक रिपब्लिक के प्रधानमंत्री पेट्र फिआला का नाम सबसे कम लोकप्रिय लोकतांत्रिक नेताओं के नाम में शामिल है, इन्हें केवल 18 प्रतिशत लोगों का समर्थन मिला, जबकि 74 प्रतिशत लोगों ने उनके विरोध में मत कर असंतोष जताया.
यह भी पढ़े: Jhalawar School Collapses : बच्चे बोले– सर छत गिरने वाली है, इसपर टीचर छात्रों को डांटने लगे