Gandhi Jayanti: आज 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती पर कई प्रमुख नेता उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी दिल्ली के राजघाट पहुंचे और महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि दी. इस मौके का एक वीडियो भी सामने आया है. इसके अलावा, पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट भी किया, जिसमें उन्होंने गांधी जी को याद किया.
उन्होंने लिखा, “सभी देशवासियों की ओर से पूज्य बापू को उनकी जन्म-जयंती पर शत-शत नमन. सत्य, सद्भाव और समानता पर आधारित उनका जीवन और आदर्श देशवासियों के लिए सदैव प्रेरणापुंज बना रहेगा.” इसके साथ ही, पीएम मोदी गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता अभियान में भी शामिल हुए और स्कूल के बच्चों के साथ मिलकर सफाई की.
इसे भी पढ़ें: हाइड्रोजन ट्रेन से रेलवे में बड़ा धमाका, भारत जल्द करेगा वैश्विक दिग्गजों की बराबरी!
#WATCH | Delhi: PM Narendra Modi pays tributes to Mahatma Gandhi on the occasion of his birth anniversary, at Rajghat. pic.twitter.com/fKz6Pg3smt
— ANI (@ANI) October 2, 2024
पीएम मोदी ने एक्स पर स्कूली बच्चों के साथ सफाई करते हुए तस्वीरें साझा कीं और सभी को स्वच्छता अभियान में भाग लेने का आग्रह किया. उन्होंने तस्वीरों के साथ लिखा, “गांधी जयंती पर आज अपने युवा साथियों के साथ स्वच्छता अभियान का हिस्सा बना. मैं आप सभी से अपील करता हूं कि आज आप भी अपने आस-पास स्वच्छता से संबंधित गतिविधियों में अवश्य भाग लें. आपकी इस पहल से ‘स्वच्छ भारत’ की भावना और मजबूत होगी.” इसके साथ ही, उन्होंने स्वच्छता भारत के दस साल का भी जिक्र किया.
गांधी जयंती पर आज अपने युवा साथियों के साथ स्वच्छता आभियान का हिस्सा बना। मेरा आप सभी से आग्रह है कि आज आप भी अपने आसपास स्वच्छता से जुड़ी मुहिम का हिस्सा जरूर बनें। आपकी इस पहल से 'स्वच्छ भारत' की भावना और मजबूत होगी। #10YearsOfSwachhBharat pic.twitter.com/MvjhazPAvl
— Narendra Modi (@narendramodi) October 2, 2024
पीएम मोदी ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा, “आज 2 अक्टूबर के दिन, मैं कर्तव्यबोध और भावनाओं से भरा हुआ हूं. पिछले 10 सालों में भारतीयों ने स्वच्छता मिशन को अपनाया है, और आज स्वच्छ भारत मिशन ने 10 साल का महत्वपूर्ण मील का पत्थर पार कर लिया है. यह दिन पूज्य बापू और लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती भी है, और मैं मां भारती के सभी सपूतों को श्रद्धापूर्वक नमन करता हूं. गांधी जी और अन्य महान विभूतियों ने जिस भारत का सपना देखा था, हम सभी मिलकर उसे पूरा करें. आज का दिन हमें इस दिशा में प्रेरित करता है.”
#WATCH | Vigyan Bhawan, Delhi: Addressing the event to mark the 10 years of Swachh Bharat Mission, PM Narendra Modi says, "… There were some people who considered it their right to hurt the pride of cleanliness workers. But when we all began this cleanliness drive, the workers… pic.twitter.com/Sdoa06UkgB
— ANI (@ANI) October 2, 2024
पीएम मोदी ने इससे पहले एक वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने बैकग्राउंड में कहा, “आज स्वच्छ भारत मिशन के 10 साल पूरे हो गए हैं. यह उन सभी लोगों का अभिनंदन करने का अवसर है, जिन्होंने इसे भारतीय इतिहास का एक बड़ा जनआंदोलन बनाया.” इस वीडियो में पीएम मोदी के विभिन्न मौकों पर सफाई अभियान में भाग लेते हुए क्लिप दिखाए गए हैं.
इसे भी पढ़ें: उत्तर भारत में इस बार जानलेवा ठंड की मार, अगले 72 घंटे भारी बारिश की चेतावनी
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी