Jagdeep Dhankhar Resigns : जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर आया पीएम मोदी का रिएक्शन

Jagdeep Dhankhar Resigns : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जगदीप धनखड़ को कई भूमिकाओं में देश सेवा का अवसर मिला. उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना है.

By Amitabh Kumar | July 22, 2025 12:57 PM
an image

Jagdeep Dhankhar Resigns : जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रिएक्शन आया है. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा– धनखड़ को भारत के उपराष्ट्रपति सहित कई भूमिकाओं में देश की सेवा करने का अवसर मिला, उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना है. मोदी ने उप राष्ट्रपति पद से जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद मंगलवार को कहा कि उन्हें कई भूमिकाओं में देश की सेवा का मौका मिला है और वह उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हैं.

जगदीप धनखड़ ने सोमवार शाम स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को भेजे अपने त्यागपत्र में धनखड़ ने कहा कि वह ‘‘स्वास्थ्य देखभाल को प्राथमिकता देने’’ के लिए तत्काल प्रभाव से पद छोड़ रहे हैं. राष्ट्रपति ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है.

धनखड़ ने इस्तीफे पर कांग्रेस उठा रही है सवाल

कांग्रेस ने मंगलवार को कहा कि सरकार को स्पष्ट करना चाहिए कि उप राष्ट्रपति पद से जगदीप धनखड़ ने इस्तीफा क्यों दिया. मुख्य विपक्षी दल ने यह भी कहा कि धनखड़ के इस्तीफा देने के पीछे उनके द्वारा बताए गए स्वास्थ्य कारणों के अलावा कोई और अधिक गहरे कारण हैं. कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने संसद परिसर में मीडिया से बात की. उन्होंने कहा, ‘‘सरकार को स्पष्ट करना चाहिए कि उप राष्ट्रपति ने इस्तीफा क्यों दिया.’’

यह भी पढ़ें : नड्डा और रिजिजू हैं उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे की वजह! कांग्रेस के दावे ने मचाई सनसनी

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर बताया कि सोमवार दोपहर 12:30 बजे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की अध्यक्षता में राज्यसभा की कार्य मंत्रणा समिति की बैठक हुई, जिसमें जे. पी. नड्डा और किरेन रीजीजू सहित अधिकांश सदस्य उपस्थित थे. चर्चा के बाद निर्णय लिया गया कि समिति शाम 4:30 बजे दोबारा बैठक करेगी. रमेश ने कहा कि निर्धारित समय पर समिति दोबारा धनखड़ की अध्यक्षता में एकत्रित हुई, लेकिन नड्डा और रीजीजू बैठक में शामिल नहीं हुए. सभी को उनके आने का इंतजार होता रहा, पर वे नहीं पहुंचे.

यह भी पढ़ें : Jagdeep Dhankhar Resigns : अगला उपराष्ट्रपति चुनने के लिए जल्द से जल्द कराना होगा चुनाव, जानें क्या है संविधान में

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने दावा किया कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को व्यक्तिगत रूप से यह नहीं बताया गया कि नड्डा और रीजीजू दूसरी बैठक में शामिल नहीं हो रहे हैं, जिससे वे आहत हुए. इसके बाद बैठक मंगलवार दोपहर एक बजे के लिए पुनर्निर्धारित की गई. रमेश ने यह भी आरोप लगाया कि सोमवार दोपहर 1 बजे से शाम 4:30 बजे के बीच कोई गंभीर घटना हुई, जिसके चलते दोनों मंत्री जानबूझकर दूसरी बैठक से अनुपस्थित रहे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version