PM Modi Award: श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने पीएम मोदी को मित्र विभूषण से सम्मानित करते हुए कहा, पीएम मोदी इस सम्मान के बिल्कुल हकदार हैं. मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि श्रीलंका सरकार ने उन्हें किसी विदेशी राष्ट्राध्यक्ष/शासनाध्यक्ष को दिए जाने वाले सर्वोच्च श्रीलंकाई सम्मान- श्रीलंका मित्र विभूषण से सम्मानित करने का फैसला किया है.
क्या है श्रीलंका सर्वोच्च मित्र विभूषण सम्मान
श्रीलंका का सर्वोच्च मित्र सम्मान 2008 में शुरू किया गया था. यह प्रतिष्ठित सम्मान राष्ट्राध्यक्षों और शासनाध्यक्षों को उनकी मित्रता के लिए दिया जाता है.
#WATCH | Colombo | Prime Minister Narendra Modi receives Mithra Vibhushana award from Sri Lankan President Anura Kumara Dissanayake
— ANI (@ANI) April 5, 2025
(Source – ANI/DD) pic.twitter.com/9xvngn9q00
खास तरह का है यह सम्मान
पीएम मोदी को जो अवार्ड दिया गया है, वो बेहद खास प्रकार है. उसमें धर्म चक्र है, जो साझा बौद्ध विरासत को दर्शाता है और भारत-श्रीलंका की सांस्कृतिक परंपराओं को आकार दिया है. नवरत्न दोनों देशों के बीच अमूल्य और स्थायी मित्रता का प्रतिनिधित्व करते हैं, जिसे शुद्ध कमल की पंखुड़ियों से घिरे ग्लोब के भीतर दर्शाया गया है. सूर्य और चंद्रमा प्राचीन अतीत से अनंत भविष्य तक फैले कालातीत बंधन को दर्शाते हैं. साथ में, ये तत्व दोनों देशों के बीच गहरे सांस्कृतिक और आध्यात्मिक संबंध को खूबसूरती से दर्शाते हैं.
6 अप्रैल तक पीएम मोदी श्रीलंका की राजकीय यात्रा पर रहेंगे
श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायका के निमंत्रण पर पीएम मोदी 4 से 6 अप्रैल तक श्रीलंका की राजकीय यात्रा पर हैं. शुक्रवार को कोलंबो पहुंचने पर 2019 के बाद से उनकी यह पहली श्रीलंका यात्रा थी. प्रधानमंत्री मोदी थाईलैंड की अपनी यात्रा पूरी करने के बाद कोलंबो पहुंचे, जहां उन्होंने बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में भाग लिया और थाईलैंड के प्रधानमंत्री पैतोंगतार्न शिनवात्रा, भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे, नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली और बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस सहित कई विश्व नेताओं के साथ द्विपक्षीय वार्ता की.
पीएम मोदी को अबतक किन किन देशों से अवार्ड मिल चुका है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कई देशों ने अपने सर्वोच्च सम्मानों से नवाजा है. 5 अप्रैल 2025 तक उन्हें 22 देशों के सर्वोच्च पुरस्कार प्राप्त हो चुके हैं. पुरस्कारों की सूची इस प्रकार है
अफगानिस्तान – अमीर अमानुल्लाह खान अवॉर्ड (2016)
सऊदी अरब – किंग अब्दुलअजीज सैश (2016)
फिलिस्तीन – ग्रैंड कॉलर ऑफ द स्टेट ऑफ फिलिस्तीन (2018)
संयुक्त अरब अमीरात (UAE) – ऑर्डर ऑफ जायद (2019)
रूस – ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोस्टल (2019 में घोषणा, 2024 में प्रदान)
मालदीव – ऑर्डर ऑफ द डिस्टिंग्विश्ड रूल ऑफ निशान इज्जुद्दीन (2019)
बहरीन – किंग हमाद ऑर्डर ऑफ द रेनेसांस (2019)
संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) – लीजन ऑफ मेरिट (2020)
भूटान – ऑर्डर ऑफ द ड्रुक ग्यालपो (2021)
पापुआ न्यू गिनी – ग्रैंड कम्पेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ लोगोहू (2023)
फिजी – कम्पेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ फिजी (2023)
पलाऊ – एबाकल अवॉर्ड (2023)
मिस्र – ऑर्डर ऑफ नाइल (2023)
फ्रांस – ग्रैंड क्रॉस ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर (2023)
ग्रीस – ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर (2023)
नाइजीरिया – ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ नाइजर (2024)
गयाना – ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस (2024)
डोमिनिका – डोमिनिका अवॉर्ड ऑफ ऑनर (2024)
बारबाडोस – ऑनरेरी ऑर्डर ऑफ फ्रीडम ऑफ बारबाडोस (2024)
कुवैत – ऑर्डर ऑफ मुबारक अल-कबीर (2024)
मॉरीशस – ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार एंड की ऑफ द इंडियन ओशन (2025)
श्रीलंका – श्रीलंका का सर्वोच्च सम्मान मित्र विभूषण से पीएम मोदी को 5 अप्रैल को सम्मानित किया गया.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी