VIDEO: हिंदी दिवस की ऐसी बधाई नहीं देखी होगी आपने! PM Modi ने भी किया है शेयर
सोशल मीडिया पर हिंदी दिवस की बधाई से जुड़ी दो ऐसे वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आए जिसे देख पीएम मोदी से भी रहा नहीं गया और उन्होंने उसे रीट्वीट किया.
By Aditya kumar | September 15, 2023 9:22 AM
PM Modi on Hindi Diwas Video : बीते दिन 14 सितंबर को भारत ही नहीं दुनियाभर के कई देशों में हिंदी दिवस मनाया गया. बात अगर भारत देश की करें तो इस अवसर पर जहां एक ओर कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन हुआ वहीं, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई दिग्गजों में हिंदी दिवस की शुभकामनाएं दी. सोशल मीडिया पर हिंदी दिवस की बधाई से जुड़ी दो ऐसे वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आए जिसे देख पीएम मोदी से भी रहा नहीं गया और उन्होंने उसे रीट्वीट किया.
आपके ये दोहे और मुहावरे मंत्रमुग्ध करने वाले हैं! ऑस्ट्रेलिया के राजनयिकों का हिन्दी के प्रति ये लगाव बेहद ही दिलचस्प है। https://t.co/N9DCdtk6cd
पहले पोस्ट की अगर बात करें तो ऑस्ट्रेलिया हाई कमिशन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है और खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में भारत में ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त फिलिप ग्रीन ओएएम (Philip Green OAM) नजर आ रहे है और उन्होंने इस वीडियो में कहा कि आइए आप मेरे स्टाफ की हिंदी सुने और बताए कि बेहतर हिंदी कौन बोलता है. इस वीडियो में मौजूद अन्य लोग हिंदी में दोहा पढ़ रहे है. इस वीडियो को देख पीएम मोदी से रहा नहीं गया और उन्होंने इसे अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘आपके ये दोहे और मुहावरे मंत्रमुग्ध करने वाले हैं! ऑस्ट्रेलिया के राजनयिकों का हिन्दी के प्रति ये लगाव बेहद ही दिलचस्प है.’
परंपरा, प्रतिष्ठा, अनुशासन… ये इस इजराइल एम्बेसी के तीन स्तंभ हैं।
भारतीय फिल्मों के डायलॉग के जरिए हिन्दी को लेकर इजराइली दूतावास का यह प्रयास अभिभूत करने वाला है। https://t.co/akaRyHYbaN
एक अन्य वायरल वीडियो में भारत में मौजूद इजराइल एम्बेसी के लोग भारतीय कलाकारों की ऐक्टिंग करते नजर आ रहे है. कोई परेश रावल बना है है तो कोई दीपिका पादुकोण. एक व्यक्ति अमिताभ बच्चन का डायलॉग बोलता नजर आ रहा है, तो दूसरा राजेश खन्ना का. इस वीडियो में आपको करीना कपूर की ऐक्टिंग भी मिलेगी. पीएम मोदी ने इस वीडियो को भी शेयर करते हुए लिखा है कि ‘परंपरा, प्रतिष्ठा, अनुशासन… ये इस इजराइल एम्बेसी के तीन स्तंभ हैं. भारतीय फिल्मों के डायलॉग के जरिए हिन्दी को लेकर इजराइली दूतावास का यह प्रयास अभिभूत करने वाला है.’