PM Modi: चीन हमले से वीरान हुए गांव फिर होंगे आबाद, PM मोदी ने किया बड़ा ऐलान

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई घोषणाएं कीं. उन्होंने 1962 में खाली हुए दो गांवों को फिर से बसाने और राज्य में बारहमासी पर्यटन को विकसित करने पर जोर दिया.

By Aman Kumar Pandey | March 6, 2025 1:02 PM
an image

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को उत्तराखंड के उत्तरकाशी पहुंचे, जहां उन्होंने मां गंगा के शीतकालीन निवास मुखवा में विधिवत पूजा-अर्चना की. इसके बाद उन्होंने हर्षिल में एक जनसभा को संबोधित किया और उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं. उन्होंने विशेष रूप से उन दो गांवों का जिक्र किया, जो 1962 में चीन के हमले के बाद खाली कराए गए थे और करीब 60-70 सालों तक वीरान पड़े रहे. पीएम मोदी ने कहा कि सरकार अब इन गांवों को फिर से बसाने और उन्हें एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की दिशा में कार्य कर रही है.

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड में बढ़ते पर्यटन को लेकर भी चर्चा की. उन्होंने बताया कि पिछले एक दशक में राज्य में पर्यटकों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है. उन्होंने इस बात पर बल दिया कि उत्तराखंड के पर्यटन को सालभर जारी रखने के लिए बारहमासी पर्यटन को बढ़ावा दिया जाना चाहिए, जिससे हर मौसम ‘ऑन सीजन’ बन सके और राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिले.

पीएम मोदी ने कहा कि वर्तमान में पर्यटक मुख्य रूप से मार्च से जून के बीच उत्तराखंड आते हैं, लेकिन उसके बाद पर्यटकों की संख्या घट जाती है, जिससे होटलों और होमस्टे में सन्नाटा छा जाता है. इस असंतुलन को दूर करने के लिए उन्होंने सर्दियों में भी पर्यटन को बढ़ावा देने की जरूरत पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि ट्रेकिंग और स्कीइंग जैसी गतिविधियां सर्दियों में अधिक रोमांचकारी होती हैं और इस मौसम में उत्तराखंड की धूप भी खास होती है, जो कोहरे से ढके मैदानी इलाकों के मुकाबले अधिक आकर्षक बन सकती है.

प्रधानमंत्री ने कॉर्पोरेट सेक्टर से भी अपील की कि वे अपनी मीटिंग्स और कॉन्फ्रेंस उत्तराखंड में आयोजित करें, जिससे राज्य में सर्दियों के दौरान भी आर्थिक गतिविधियां जारी रहें. उन्होंने कहा कि बारहमासी पर्यटन उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था को गति देगा और रोजगार के नए अवसर भी पैदा करेगा.

इसे भी पढ़ें: 4 दिन की छुट्टी, स्कूल-बैंक और सरकारी ऑफिस बंद, जानें कारण  

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version