आपकी जिंदगी हमारे लिए बहुत कीमती है- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने टावर पर चढ़े लोगों के नीचे आने के लिए कहा. पीएम मोदी ने कहा कि आपकी जिंदगी हमारे लिए बहुत कीमती है, ऐसी गलती न करें. उन्होंने कहा कि ऊपर बिजली की तारें हैं ऐसे में हादसा हो सकता है. इसलिए तुरंत नीचे आ जाएं. पीएम मोदी ने वहां मौजूद पुलिसकर्मियों से भी कहा कि लोगों को तुरंत नीचे उतारें. हालांकि पीएम मोदी की बात का असर हुआ. टावर पर चढ़े लोग पीएम मोदी की अपील पर तुरंत नीचे आने लगे.
मीडिया वाले आपकी फोटो ले चुके हैं- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने टावर पर चढ़े लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग तत्काल टॉवर से नीचे आ जाइए. वहीं बिजली के तार हैं, हादसा हो सकता है. उन्होंने कहा कि अगर कोई हादसा होता है तो वो मेरे लिए बहुत पीड़ादायक होगा. आपकी जिंदगी हमारे लिए बहुत कीमती है. प्लीज नीचे आ जाइए. पीएम मोदी ने कहा कि मीडिया वाले आपकी फोटो ले चुके हैं. अब नीचे आ जाइए. वहीं पीएम मोदी के साथ टीडीपी नेता चंद्रबाबू नायडू ने भी लोगों को नीचे आने का इशारा किया.
अमित मालवीय ने पीएम मोदी को फादर फिगर कहा
वहीं, बीजेपी नेता अमित मालवीय ने सोशल मीडिया एक्स पर यह पोस्ट शेयर किया है. मालवीय ने अपने ट्वीट में कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पवन कल्याण से अपने भाषण को रोकने का अनुरोध किया और लाइट टावरों पर चढ़े लोगों से नीचे आने के लिए कहा कि आपकी जिंदगी हमारे लिए बहुत बढ़िया है… मालवीय ने अपने ट्वीट में पीएम मोदी को पिता तुल्य बताया है.
Also Read: Gujarat News: गुजरात के एक हॉस्टल में बवाल, विदेशी छात्रों के साथ मारपीट, विदेश मंत्रालय ने लिया संज्ञान