Maharashtra Elections 2024: रायगढ़ में गरजे पीएम मोदी, कहा- कांग्रेस ने गरीबी हटाने के नाम पर गरीबों को लूटा
Maharashtra Elections 2024: आगामी विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रायगढ़ के पनवेल में एक जनसभा को संबोधित किया. जिसमें उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.
By ArbindKumar Mishra | November 14, 2024 5:53 PM
Maharashtra Elections 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पनवेल में कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा, कांग्रेस ने हमेशा गरीबों को गरीब रखने के एजेंडे पर काम किया है. पीढ़ी दर पीढ़ी उन्होंने ‘गरीबी हटाओ’ का झूठा नारा दिया है. कांग्रेस ने गरीबी हटाने के नाम पर गरीबों को लूटा है. जो काम 10 साल में हुए, वो काम पहले भी हो सकते थे. लेकिन कांग्रेस की सरकारों की मंशा ही नहीं थी कि गरीब आगे आकर अपना हक मांगे. इसलिए आज भी कांग्रेस गरीबों के लिए कल्याण की हर योजना का जमकर विरोध करती है.
पिछले 10 वर्षों में पहली बार हालात बदले हैं
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, पिछले 10 वर्षों में पहली बार ये हालात बदले हैं. पहली बार कोई सरकार 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर लाई है. महायुति सरकार की नीतियां आज शोषितों और वंचितों की ताकत बन रही है.
कांग्रेस वोट के लिए आपके बच्चों के भविष्य के साथ कर रही खिलवाड़
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, कांग्रेस के एक नेता खुलेआम घोषणा कर रहे हैं कि वे घुसपैठियों, रोहिंग्याओं, बांग्लादेशियों को सस्ती दरों पर गैस सिलेंडर देंगे. यह इस बात का उदाहरण है कि कैसे वे वोट की खातिर आपके बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. पीएम मोदी ने आगे कहा, हमें ध्यान रखना है. ये कांग्रेस वोट बैंक की राजनीति करने में आगे है. इसलिए कांग्रेस को रोकने की जिम्मेदारी गरीब भाई और बहनों की भी है.