समुद्री हब बनेगा भारत! पीएम मोदी ने दी 4 हजार करोड़ के परियोजनाओं की सौगात, जानें क्या होगा फायदा
भारत को समुद्री हब बनाने की ओर अग्रसर केंद्र सरकार ने आज कोच्चि से कई सौगात देश को दिया है. दक्षिण एशिया की सबसे बड़ी जहाज निर्माण और जहाज मरम्मत सुविधा देने की कोशिश में मोदी सरकार ने आज चार हजार करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन किया है.
By Aditya kumar | January 17, 2024 1:01 PM
PM Modi In Kochi : भारत को समुद्री हब बनाने की ओर अग्रसर केंद्र सरकार ने आज कोच्चि से कई सौगात देश को दिया है. दक्षिण एशिया की सबसे बड़ी जहाज निर्माण और जहाज मरम्मत सुविधा देने की कोशिश में मोदी सरकार ने आज चार हजार करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन किया है. कोच्चि के कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड ISRF, विलिंग्डन द्वीप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ये परियोजना देश को सौंपा. आइए जानते है कि इन परियोजनाओं का क्या लाभ होने वाला है.
#WATCH | Kerala: Prime Minister Narendra Modi inaugurates projects worth more than Rs 4,000 crores in Kochi. pic.twitter.com/EoUfZh3IwX