2025 तक इस योजना के तहत स्टेशनों का काम पूरा होगा
रेलवे के एक अधिकारी ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया था कि यह एक ऐतिहासिक कदम होगा क्योंकि यह दुनिया में पहली बार है कि इतनी बड़ी संख्या में स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखने का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत पुनर्विकास के लक्ष्य को पूरा करने के लिए रेलवे विभाग ने तैयारी कर ली है और उम्मीदन साल 2025 तक इस योजना के तहत स्टेशनों का काम पूरा होगा.
ये 508 स्टेशन 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैले हुए हैं, जिनकी सूची नीचे है.
उत्तर प्रदेश में 55 स्टेशन
राजस्थान में 55 स्टेशन
बिहार में 49 स्टेशन
महाराष्ट्र में 44 स्टेशन
पश्चिम बंगाल में 37 स्टेशन
मध्य प्रदेश में 34 स्टेशन
असम में 32 स्टेशन
ओडिशा में 25 स्टेशन
पंजाब में 22 स्टेशन
गुजरात में 21 स्टेशन
तेलंगाना में 21 स्टेशन
झारखंड में 20 स्टेशन
आंध्र प्रदेश में 18 स्टेशन
तमिलनाडु में 18 स्टेशन
हरियाणा में 15 स्टेशन
कर्नाटक में 13 स्टेशन
चंडीगढ़ में 8 स्टेशन
केरल में 5 स्टेशन
दिल्ली में 3 स्टेशन
त्रिपुरा में 3 स्टेशन
जम्मू और कश्मीर में 3 स्टेशन
उत्तराखंड में 3 स्टेशन
हिमाचल प्रदेश में 1 स्टेशन
मेघालय में 1 स्टेशन
नागालैंड में 1 स्टेशन
पुडुचेरी में 1 स्टेशन
स्टेशनों का विकास हमारी सरकार का फोकस
वहीं, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि इन स्टेशनों का विकास हमारी सरकार का एक प्रमुख फोकस है. हमारे प्रधानमंत्री व्यक्तिगत रूप से इन रेलवे स्टेशनों की प्रगति की निगरानी कर रहे हैं. उन्होंने इन स्टेशनों के डिजाइन में इनपुट दिए हैं और वह इन 508 स्टेशनों की नींव रखेंगे. आगे उन्होंने कहा कि पीएम मोदी खुद इस प्रोजेक्ट की प्रगति की निगरानी कर रहे है, ताकि योजना को अच्छे तरीके से पूरा किया जा सके.
पुनर्विकास परियोजना की लागत 24,470 करोड़ रुपये
PMO ने भी कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा है कि इस पुनर्विकास परियोजना की लागत 24,470 करोड़ रुपये होगी और इससे यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं प्रदान होंगी. पीएमओ ने कहा कि मोदी अक्सर अत्याधुनिक सार्वजनिक परिवहन के प्रावधान पर जोर देते हैं और रेलवे लोगों के परिवहन का पसंदीदा साधन है. पीएमओ ने कहा कि उन्होंने रेलवे स्टेशनों पर विश्व स्तरीय सुविधाएं प्रदान करने के महत्व को प्राथमिकता दी है.
1,309 स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ शुरू
साथ ही बयान में यह भी कहा गया है कि 1,309 स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ शुरू की गई है. आज पीएम मोदी खुद वर्चुअल मोड पर 508 स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए आधारशिला रखी. 508 स्टेशनों में कई राज्य शामिल है. जिसमें झारखंड के करीब 20 रेलवे स्टेशन का पुनरुद्धार होना है.