PM Modi US-France Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फ्रांस और अमेरिका की यात्रा आज से शुरू हो रही है. अब थोड़ी देर पहले पीएम मोदी फ्रांस के लिए रवाना हुए हैं. पीएम मोदी की यात्रा का उद्देश दोनों देशों के साथ रक्षा सहयोग और व्यापार साझेदारी को और मजबूत करना है. पीएम मोदी पहले फ्रांस में 10 से 12 फरवरी तक रहेंगे और उसके बाद अमेरिका जाएंगे, जहां वह 12 से 14 फरवरी तक रुकेंगे.
#WATCH | दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी AI एक्शन समिट की सह-अध्यक्षता करने के लिए फ्रांस रवाना हुए।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 10, 2025
फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों और प्रधानमंत्री मोदी फ्रांस में पहले भारतीय वाणिज्य दूतावास का उद्घाटन करने और अंतर्राष्ट्रीय थर्मोन्यूक्लियर प्रायोगिक रिएक्टर परियोजना का दौरा… pic.twitter.com/RrIujhEzFR
क्या कुछ है फ्रांस यात्रा में खास
प्रधानमंत्री मोदी 10 फरवरी को पेरिस पहुंचेंगे, जहां वह फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों के साथ एलिस पैलेस में डिनर करेंगे. इस डिनर में कई बड़ी तकनीकी कंपनियों के सीईओ भी उपस्थित होंगे. पीएम मोदी ठीक अगले दिन, 11 फरवरी को, पीएम मोदी और राष्ट्रपति मैक्रों AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) एक्शन समिट की सह-अध्यक्षता करेंगे, जिसमें कई महत्वपूर्ण घोषणाओं की उम्मीद है। इसके बाद पीएम मोदी इंडिया-फ्रांस सीईओ फोरम को संबोधित करेंगे, जो दोनों देशों के बीच व्यापार और तकनीकी सहयोग को और अधिक मजबूत करेगा.
अमेरिका यात्रा भारत के लिए होगा अहम
12 फरवरी को प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका जाएंगे, जहां वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. इस दौरे के दौरान, पीएम मोदी अमेरिकी बिजनेस लीडर्स और भारतीय समुदाय के सदस्यों से भी मिलेंगे. यह दौरा ऐसे समय पर हो रहा है जब अमेरिका ने हाल ही में 104 अवैध भारतीय प्रवासियों को डिपोर्ट किया है. यह मोदी और ट्रंप की आठवीं मुलाकात होगी, और उनकी पहली मुलाकात 26 जून 2017 को वॉशिंगटन में हुई थी, जबकि सातवीं मुलाकात 24-25 फरवरी 2020 को अहमदाबाद में हुई थी.
प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच व्यापार और रक्षा सहयोग पर चर्चा विशेष रूप से महत्वपूर्ण होगी. दोनों देशों के बीच व्यापारिक मुद्दों पर व्यापक चर्चा के बाद, रक्षा सहयोग पर गहन विचार-विमर्श किया जाएगा, जो दोनों देशों के संबंधों को और मजबूत करेगा. अमेरिका ने भारत से निष्पक्ष व्यापार संबंध बनाए रखने के लिए अमेरिकी निर्मित सुरक्षा उपकरण खरीदने की मांग की है. ट्रंप ने कई बार भारत से अधिक सुरक्षा उपकरण खरीदने का आग्रह किया है, हालांकि उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसा भी की है
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी