PM Modi: ‘नियत सही तो नतीजे भी सही’, उत्तराखंड के रुद्रपुर में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने यह बात कही. साथ ही उन्होंने उत्तराखंड के विकास और राज्य को लाभ पहुंचाने वाली विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में भी बातचीत की. साथ ही इस चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने विपक्ष पर भी कड़ा प्रहार किया है. आइए जानते उन्होंने अपने पूरे संबोधन के दौरान क्या कुछ कहा.
#WATCH | "Niyat sahi toh nateeje bhi sahi," says PM Modi as he talks about the development of Uttarakhand and various government schemes which have benefitted the state, in Rudrapur. pic.twitter.com/6VN1t0axq8
— ANI (@ANI) April 2, 2024
PM Modi : नमो ड्रोन दीदी योजना का जिक्र
पीएम मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा है कि हमने महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए एक योजना शुरू की है. उन्होंने नमो ड्रोन दीदी योजना का जिक्र करते हुए बताया कि इसके तहत, हमारी बहनों और बेटियों को ड्रोन पायलट बनने में मदद करने के लिए लाखों रुपये के ड्रोन दिए जा रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि इस योजना की वजह से उत्तराखंड की कई बहन और बेटियों को लाभ होगा. उत्तराखंड के रुद्रपुर में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा है.
#WATCH | PM Modi during his public rally in Uttarakhand's Rudrapur says, "We have started a scheme to empower women – the 'Namo Drone Didi'. Under this scheme, drones worth lakhs of rupees are being given to our sisters and daughters helping them become drone pilots This will… pic.twitter.com/hOKDTyNNWs
— ANI (@ANI) April 2, 2024
PM Modi : कांग्रेस पर जमकर किया प्रहार
पीएम मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि सिर्फ 10 साल तक सत्ता से बाहर रहने के बाद, वे (कांग्रेस) भारत में आग लगाने की बात करने लगे हैं. क्या आप ऐसे लोगों को सजा देंगे? इस बार उन्हें मैदान में मत रहने दो. कांग्रेस को लोकतंत्र में विश्वास नहीं है.” साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस भारत को अराजकता और अस्थिरता की ओर धकेलना चाहती है. साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर लगातार हमलों में कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस के एक नेता ने देश को दो हिस्सों में बांटने की बात कही. क्या देश को बांटने की बात करने वालों को सजा नहीं मिलनी चाहिए?
#WATCH | PM Modi addresses a public rally in Rudrapur, Uttarakhand
— ANI (@ANI) April 2, 2024
"After staying out of power for just 10 years, they (Congress) have started talking about igniting fire in India. Will you punish such people? This time don't let them be in the field. Congress doesn't have… pic.twitter.com/TX9wSEZPHb
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी