PM Modi Visit Maha Kumbh: पीएम मोदी संगम में लगाएंगे डुबकी, महाकुंभ का करेंगे दौरा

PM Modi Visit Maha Kumbh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार 5 फरवरी को प्रयागराज जाने वाले हैं. जहां महाकुंभ मेला का दौरा करेंगे और संगम में पवित्र स्नान करेंगे.

By ArbindKumar Mishra | February 5, 2025 7:13 AM
an image

PM Modi Visit Maha Kumbh: प्रधानमंत्री मोदी के प्रयागराज दौरे को लेकर पीएमओ ने मंगलवार को जानकारी दी. एक्स पर लिखा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 फरवरी को प्रयागराज में महाकुंभ मेला 2025 का दौरा करेंगे. सुबह करीब 11 बजे वह संगम में पवित्र स्नान करेंगे और मां गंगा की पूजा-अर्चना करेंगे.”

बसंत पंचमी पर दो करोड़ लोगों ने अमृत स्नान किया

प्रयागराज महाकुंभ के तीसरे अमृत स्नान बसंत पंचमी पर करीब दो करोड़ लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई. संगम घाट पर नागा साधु-संतों और आम श्रद्धालुओं के स्नान के दौरान हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई.

यह भी पढ़ें: PM Modi Speech: ‘राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का किया गया अपमान’, पीएम मोदी ने पप्पू यादव और सोनिया गांधी पर साधा निशाना

सुरक्षा की खास तैयारी

मौनी अमावस्या पर अमृत स्नान के दौरान हुई भगदड़ की घटना के मद्देनजर बसंत पंचमी के अमृत स्नान पर सुरक्षा की खास तैयारी की गई थी. सभी प्रमुख स्थलों पर भीड़ प्रबंधन के लिए अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी. भगदड़ की घटना में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई थी और 60 अन्य घायल हो गए थे.

यह भी पढ़ें: PM Modi Speech: ‘कबाड़ बेचकर कमाए 2300 करोड़ रुपये’, स्वच्छता अभियान का मजाक उड़ाने पर भड़के पीएम मोदी

13 जनवरी से अबतक 34.97 करोड़ श्रद्धालु लगा चुके हैं अस्था की डुबकी

प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ मेला जारी है. जो की 26 फरवरी को समाप्त होगा. अबतक कोरोडों लोगों ने आस्था की डुबकी लगा ली है. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आंकड़े का खुलासा किया है. उन्होंने एक्स पर लिखा, “भारत की आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक चेतना के स्पंदन, राष्ट्रीय एकात्मता के जीवंत महोत्सव ‘महाकुम्भ-2025, प्रयागराज’ में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर पवित्र संगम में आज 2.57 करोड़ श्रद्धालुओं ने अमृत स्नान किया. अब तक 34.97 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पावन त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य के भागी बन चुके हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version