PM Modi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन की सिंगापुर यात्रा पर हैं. बुधवार को सिंगापुर पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया, और गुरुवार को सिंगापुर की संसद में भी उनका गर्मजोशी से स्वागत हुआ. इससे पहले पीएम मोदी ब्रुनेई की यात्रा पर थे. दूसरे दिन पीएम मोदी ने सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की. इस दौरान विदेश मंत्री जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi and Singapore PM Lawrence Wong meet ministers and delegates from each other's countries at Parliament House of Singapore.
— ANI (@ANI) September 5, 2024
(Source: DD News/ANI) pic.twitter.com/knp1j27zM2
इसके बाद पीएम मोदी सिंगापुर की संसद पहुंचे, जहां उन्होंने सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग और अन्य प्रतिनिधियों के साथ मुलाकात की. इस दौरान दोनों देशों के बीच कई महत्वपूर्ण समझौते हुए, जिनमें सेमीकंडक्टर से जुड़ा एक प्रमुख समझौता भी शामिल है.
VIDEO | PM Modi (@narendramodi) and PM Wong of Singapore (@LawrenceWongST) witness the exchange of MoUs and agreements.
— Press Trust of India (@PTI_News) September 5, 2024
India and Singapore sign four MoUs during PM Modi's Singapore visit. Both the countries will cooperate in the areas of semiconductor cluster development,… pic.twitter.com/ETnQVGRsK4
PM Modi ने क्या कहा?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आपके गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए मैं आपको धन्यवाद देता हूं. आपके प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद यह हमारी पहली मुलाकात है. मेरी तरफ से आपको बहुत-बहुत बधाई. मुझे पूरा विश्वास है कि 4जी के नेतृत्व में सिंगापुर और भी तेजी से प्रगति. सिंगापुर सिर्फ एक देश नहीं है, सिंगापुर हर विकासशील देश के लिए एक प्रेरणा है. हम भारत में भी कई सिंगापुर बनाना चाहते हैं और मुझे खुशी है कि हम इस दिशा में मिलकर काम कर रहे हैं हम एक पथ-प्रदर्शक तंत्र हैं.”
#WATCH | Singapore: Prime Minister Narendra Modi says "I thank you for your warm welcome. This is our first meeting after you assumed the post of Prime Minister. Many congratulations to you from my side. I am confident that under the leadership of 4G, Singapore will progress even… pic.twitter.com/m4S6BfDWwa
— ANI (@ANI) September 5, 2024
PM Modi के सिंगापुर दौरे से भारत को क्या फायदा?
भारत और सिंगापुर के बीच डिजिटल टेक्नोलॉजी, स्वास्थ्य, शिक्षा और कौशल विकास के क्षेत्र में भी समझौते हुए हैं. दोनों देशों ने सेमीकंडक्टर ईकोसिस्टम पर साझेदारी के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए, जिससे सेमीकंडक्टर क्लस्टर के विकास, डिजाइन और निर्माण पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा.
VIDEO | "I thank you for the warm welcome. This is our first meeting after you assumed charge as the PM. I congratulate you. I believe that Singapore will develop more rapidly. Singapore is not only a partner country, but it is an inspiration for every developing country. We also… pic.twitter.com/iULrBQ3vyo
— Press Trust of India (@PTI_News) September 5, 2024
सिंगापुर, वैश्विक सेमीकंडक्टर उद्योग में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका बनाए रखने के लिए निरंतर निवेश कर रहा है और विश्वविद्यालयों में सेमीकंडक्टर सेक्टर के लिए विशेष पाठ्यक्रम भी शुरू कर चुका है.
इसे भी पढ़ें: Public Holiday: खुशखबरी 7-8 सिंतबर को इस राज्य में बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, बैंक और दफ्तर, जानिए क्यों?
पीएम मोदी की यह यात्रा भारत-सिंगापुर द्विपक्षीय संबंधों की 60वीं वर्षगांठ के अवसर पर हो रही है, जो दोनों देशों के बीच व्यापार और निवेश को और मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण है. पीएम मोदी इस यात्रा के दौरान सिंगापुर के व्यापारिक नेताओं और बड़ी कंपनियों के सीईओ से मुलाकात करेंगे, साथ ही साउथ चाइना सी और म्यांमार जैसे क्षेत्रीय मुद्दों पर भी चर्चा हो सकती है.
सिंगापुर, आसियान देशों में भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है और दुनिया में भारत का छठा सबसे बड़ा व्यापारिक सहयोगी भी है. सिंगापुर, भारत के लिए एफडीआई का एक बड़ा स्रोत है और सेमीकंडक्टर क्षेत्र में इसका 20 से अधिक वर्षों का अनुभव है.
भारत की एक्ट ईस्ट पॉलिसी के तहत, पीएम मोदी का यह दौरा विशेष रूप से महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसका उद्देश्य हिंद महासागर और साउथ चाइना सी में रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करना है. चीन के साउथ चाइना सी में बढ़ते प्रभुत्व के चलते यह क्षेत्रीय शांति को प्रभावित करता है, और ऐसे में पीएम मोदी का यह दौरा सामरिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी