कोरोना पर PM मोदी का संबोधनः लग रहीं अटकलें- इमरजेंसी, लॉकडाउन या कुछ और?

देश में कोरोना वायरस (COVID-19) काफी तेजी से पैर पसार रहा है. इस घातक वायरस (CORONAVIRUS)को लेकर लोगों में डर का माहौल बना हुआ है, हर तरफ हलचल है. आज इसी मसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र को संबोधित (address the nation) करेंगे. पीएम मोदी आज अपने संबोधन में क्या कहते हैं, हर किसी की इसपर नज़र है.

By Utpal Kant | March 19, 2020 12:21 PM
feature

देश में कोरोना वायरस (COVID-19) काफी तेजी से पैर पसार रहा है. इस घातक वायरस (CORONAVIRUS)को लेकर लोगों में डर का माहौल बना हुआ है, हर तरफ हलचल है. आज इसी मसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र को संबोधित (address the nation) करेंगे. ऐसे में पूरे देश में चर्चा है कि प्रधानमंत्री आज कोरोना के खिलाफ जंग में क्या क्या ऐलान करेंगे. पीएम मोदी लोगों से घरों में रहने की अपील करेंगे, इस तरह की अटकलें भी लगाई जा रही हैं.

बता दें कि दुनियाभर में कोरोना ने कहर बरपा रखा है. अमेरिका, कनाडा, रूस, ब्राजील, स्पेन, फ्रांस और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों के प्रमुखों ने अपने देश को संबोधित कर बड़े फैसलों की जानकारी दे चुके हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देश में नेशनल इमरजेंसी घोषित कर दिया तो वहीं इटली के राष्ट्रप्रमुख ने लॉकडाउन की घोषणा कर दी. अब इन हालातों में पीएम मोदी आज अपने संबोधन में क्या कहते हैं, हर किसी की इसपर नज़र है. अटकलों का बाजार गरम है. सोशल मीडिया पर लोग अपने अपने हिसाब से राय दे रहे हैं. गौरतलब है कि बुधवार शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस बड़ी बैठक की. इसी के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से बताया गया है कि गुरुवार रात 8 बजे प्रधानमंत्री देश को संबोधित करेंगे. बता दें कि इसके पहले प्रधानमंत्री ने नोटबंदी के वक्त, स्पेस मिसाइल लॉन्च होने के वक्त भी देश को संबोधित किया था

आज की शाम बहुत निर्णायक हो सकती है. हो सकता है कोई बड़ा फैसला हो और ये भी हो सकता है कि पीएम मोदी कोरोना के खिलाफ जंग में हमारे नैतिक ही नहीं अपितु व्यवहारिक समर्थन की अपेक्षा भी कर रहे हों. जब से देश में कोरोना वायरस के मामले सामने आने लगे हैं, विशेषज्ञ से लेकर सरकार तक यही सलाह दे रही है कि आप अपने घरों में रहें. लोगों से दूर रहें, भीड़ वाले इलाकों में ना जाएं. इसका असर कई राज्यों में दिखा भी है और स्कूल-कॉलेज-मॉल-सिनेमा हॉल बंद कर दिया गया है. हालांकि, ये सब अभी तक सीमित दर्जे पर हुआ है, ऐसे में क्या प्रधानमंत्री अपने संबोधन में लोगों से लॉकडाउन की अपील कर सकते हैं.

अगर प्रधानमंत्री खुद लॉकडाउन का ऐलान करते हैं और लोगों से सावधान रहने की अपील करते हैं, तो उनकी बात एक बड़े तबके तक पहुंचेगी. और लोग इस कोरोना वायरस के खतरे को लेकर गंभीर हो सकेंगे. इसके अलावा इस महामारी को देखते हुए नेशनल इमरजेंसी या हेल्थ इमरजेंसी जैसी स्थिति का भी उपयोग किया जा सकता है. चर्चा है कि इस जंग के खिलाफ पीएम मोदी किसी विशेष पैकेज के एलान कर सकते हैं. देश के सभी सरकारी और निजी दफ्तरों को कुछ दिनों के लिए बंद करने के लिए बोल सकते हैं. इसके अलावा भारत से किसी दूसरे देश और भारत में एक राज्य से दूसरे राज्य में नहीं जाने का आग्रह कर सकते हैं. कैश की खपत कम करने और डिजिटल ट्रांजेक्शन ज्यादा करने की सलाह दे सकते हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version