29 दिसंबर को पीएम मोदी करेगें दिल्ली में बीजेपी के चुनावी अभियान की शुरूआत
PM Modi Rally In New Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 दिसंबर को करेंगे दिल्ली में बीजेपी चुनावी अभियान की शुरुआत.
By Ayush Raj Dwivedi | December 27, 2024 7:33 PM
PM Modi Rally In New Delhi: दिल्ली चुनाव को लेकर अब बीजेपी एक्शन मोड में है. पीएम नरेंद्र मोदी 29 दिसंबर को दिल्ली को लेकर अपने चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे. यह रैली दिल्ली के जापानी पार्क में आयोजित होगी. इस रैली में बीजेपी का फोकस सभी विधानसभा सीटों के लोगों को पीएम मोदी के रैली के माध्यम से जोड़ने का है. इस दौरान पीएम मोदी प्रदेश के लोगों को कई बड़ी सौगातें भी दे सकते हैं.
जल्द हो सकता है चुनाव का ऐलान
दिल्ली में विधानसभा के चुनाव का ऐलान बहुत जल्द हो सकता है. कयास लगाया जा रहा है कि चुनाव आयोग बहुत जल्द ही चुनाव के तारीखों का ऐलान कर सकता है. देश के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार फरवरी में रिटायर्ड होने वालें हैं तो उम्मीद है कि जनवरी के अंतिम सप्ताह में दिल्ली का चुनाव खत्म हो सकता है. बीजेपी ने अभी तक अपने उम्मीदवारों की कोई लिस्ट जारी नहीं की है. पीएम मोदी के चुनावी रैली के बाद बीजेपी अपनी पहली लिस्ट जारी कर सकती है.
पीएम मोदी दिल्ली चुनाव से पहले प्रदेशवासियों को बड़ी सौगात दे सकते हैं. पीएम मोदी नमो भारत मेट्रो का उद्घाटन कर सकते हैं. जिसमें साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर तक सेक्शन लगभग तैयार है. ऐसे में इसे चुनाव से पहले चालू किया जा सकता है. इसके अलावा दिल्ली मेट्रो के कई परियोजनाओं का भी शुरुआत कर सकते हैं. जिसमे जनकपुरी पश्चिम से कृष्ण पार्क एक्सटेंसन तक के भूमिगत कार्य को पूरा कर लिया गया है.