द्विपक्षीय संबंधों को पीएम मोदी करेंगे मजबूत
विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करेंगे. पीएम मोदी पहले घाना के राष्ट्रपति के साथ वार्ता करेंगे, जिसमें मजबूत द्विपक्षीय साझेदारी की समीक्षा की जाएगी साथ ही आर्थिक, ऊर्जा और रक्षा सहयोग के माध्यम से इसे प्रगाढ़ करने के लिए आगे के अवसरों पर चर्चा की जाएगी. घाना से प्रधानमंत्री 3 से 4 जुलाई तक त्रिनिदाद और टोबैगो की दो दिवसीय यात्रा पर जाएंगे. वर्ष 1999 के बाद यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की त्रिनिदाद और टोबैगो की पहली यात्रा होगी. इस यात्रा के दौरान मोदी त्रिनिदाद और टोबैगो की राष्ट्रपति क्रिस्टीन कार्ला कंगालू और प्रधानमंत्री कमला प्रसाद-बिसेसर के साथ वार्ता करेंगे. द्वीपीय देश की संसद के संयुक्त सत्र को भी मोदी द्वारा संबोधित किये जाने की उम्मीद है.
पीएम मोदी अर्जेंटीना की करेंगे यात्रा
अपनी यात्रा के तीसरे चरण में पीएम मोदी 4 से 5 जुलाई तक अर्जेंटीना की यात्रा करेंगे. विदेश मंत्रालय के अनुसार, प्रधानमंत्री रक्षा, कृषि, खनन, तेल एवं गैस, नवीकरणीय ऊर्जा, व्यापार और निवेश सहित प्रमुख क्षेत्रों में भारत-अर्जेंटीना साझेदारी को और बढ़ाने के लिए राष्ट्रपति जेवियर माइली के साथ कई चीजों पर वार्ता करेंगे. बयान में कहा गया ‘‘प्रधानमंत्री की द्विपक्षीय यात्रा से भारत और अर्जेंटीना के बीच बहुआयामी रणनीतिक साझेदारी और प्रगाढ़ होगी.’’ अपनी यात्रा के चौथे चरण में पीएम मोदी ब्राजील के राष्ट्रपति लुईस इनासियो लूला दा सिल्वा के निमंत्रण पर इस देश की यात्रा करेंगे.
पीएम मोदी ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए 5 से 8 जुलाई 2025 तक ब्राजील का दौरा करेंगे. प्रधानमंत्री के रूप में यह मोदी की चौथी ब्राजील यात्रा होगी. सत्रहवां ब्रिक्स नेताओं का शिखर सम्मेलन रियो डी जेनेरियो में आयोजित किया जाएगा. शिखर सम्मेलन से इतर मोदी द्वारा कई द्विपक्षीय बैठकें करने की भी संभावना है. अपनी यात्रा के अंतिम चरण में प्रधानमंत्री मोदी नामीबिया जाएंगे. अपनी यात्रा के दौरान मोदी राष्ट्रपति नेटुम्बो नांदी-नदैतवा के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. (भाषा)