PM Modi Rally: कटरा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कोई भी ताकत अनुच्छेद 370 वापस नहीं ला सकती. उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा, कांग्रेस चंद वोटों के लिए कभी भी हमारी आस्था और संस्कृति को दांव पर लगा सकती है. उन्होंने राहुल गांधी पर परोक्ष रूप से हमला करते हुए कहा, कांग्रेस के वारिस ने विदेश जाकर कहा कि हमारे ‘देवी-देवता’ भगवान नहीं हैं. यह हमारी आस्था का अपमान है. कांग्रेस को इसके लिए दंडित किया जाना चाहिए. वे यह सब सिर्फ कहने के लिए या गलती से नहीं कहते हैं. यह एक सुनियोजित साजिश है. यह एक नक्सली मानसिकता है जो दूसरे धर्मों और दूसरे देशों से आयातित है. कांग्रेस की इस नक्सली मानसिकता ने जम्मू की डोगरा संस्कृति का अपमान किया है.
संबंधित खबर
और खबरें