प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सितबंर के अंत तक अमेरिका के दौरे पर जा सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक अगर सब कुछ ठीक रहा, तो पीएम 23-24 सितंबर के बीच अमेरिका के दौरे पर रहेंगे. हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका दौरे के दौरान वार्षिक उच्च स्तरीय संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र में हिस्सा लेने के लिए न्यूयॉर्क जाएंगे. भारत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का अस्थायी सदस्य है. इस सत्र में अफगानिस्तान, तालिबान, चीन सहित कई मुद्दों पर चर्चा हो सकती है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2019 में अमेरिका का दौरा किया था. इस दौरान वे और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ह्यूस्टन में प्रवासी भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया था. ऐसे में इस बार के दौरे में पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से पहली बार आमने-सामने मिलेंगे.
Also Read: Weather Today LIVE: दिल्ली-मुंबई में बारिश, बाढ़ प्रभावित इलाकों का सीएम योगी ने किया एरियल सर्वे
बता दें कि पीएम मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के बीच ये पहली फेस टू फेस मुलाकात होगी. इससे पहले ये दोनों नेता तीन बार वर्चुअल समिट में मुलाकात कर चुके हैं. पहली बार दोनों मार्च में क्वॉड शिखर सम्मेलन में मिले थे. इसके बाद जलवायु परिवर्तन सम्मेलन में मुलाकात हुई. बाद में जून में जी-7 की बैठक में मिले थे.
संयुक्त राष्ट्र महासभा का यह 76वां सत्र होगा. पिछले साल 75वें सत्र में कोरोना वायरस चरम पर था, जिसकी वजह से पीएम मोदी समेत विश्व नेताओं ने सितंबर में संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र के लिए पहले से रिकॉर्डेड वीडियो भाषण सौंपे थे, यह संयुक्त राष्ट्र के 75 साल के इतिहास में पहली बार था जब उच्च स्तरीय सत्र ऑनलाइन हुआ था.
Posted By Ashish Lata
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी