पीएम मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति के साथ की चाय पर चर्चा, इमैनुएल मैक्रों ने किया UPI पेमेंट, देखें वीडियो

पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति स्थानीय कलाकृतियों व हस्तशिल्प उत्पादों की एक दुकान में गए. वहां प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति मैक्रों को अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर की प्रतिकृति उपहार में दी.

By ArbindKumar Mishra | January 25, 2024 9:21 PM
an image

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ गुरुवार को चाय पर चर्चा की. दोनों नेता जयपुर में एक चाय की दुकान पर गए और चाय पीते हुए एक-दूसरे से बातचीत की. चाय पीने के बाद फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने UPI पेंमेंट भी किया.

प्रधानमंत्री मोदी ने जयपुर में फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने साथ रोड शो किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने परकोटे में स्थित जंतर मंतर से सांगानेरी गेट तक रोड शो किया. रोड शो में बड़ी संख्या में लोग उमड़े. रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री मोदी व राष्ट्रपति मैक्रों खुली छत वाले एक वाहन में सवार थे. दोनों नेताओं ने सड़क के दोनों ओर खड़े लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. मैक्रों कई जगह लोगों का अभिवादन स्वीकार करने के दौरान हाथ जोड़कर ‘नमस्ते’ करते दिखे. लोगों ने ‘मोदी मोदी’ के नारे भी लगाए. उन पर अनेक स्थानों पर फूलों की वर्षा की गई.

फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों को PM मोदी ने राम मंदिर का मॉडल गिफ्ट किया

रोड शो समाप्त होने के बाद पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति स्थानीय कलाकृतियों व हस्तशिल्प उत्पादों की एक दुकान में गए. वहां प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति मैक्रों को अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर की प्रतिकृति उपहार में दी. प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें वहां रखे ‘भीम यूपीआई’ स्कैनर के बारे में भी बताया.

मैक्रों गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों 26 जनवरी को दिल्ली में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि हैं. पीएम मोदी ने जयपुर में मैक्रों का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. प्रधानमंत्री मोदी व राष्ट्रपति मैक्रों ने एक दूसरे से हाथ मिलाया और गले मिले. इसके बाद दोनों नेताओं ने ऐतिहासिक जंतर मंतर का अवलोकन किया तथा उसके बारे में जाना.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version