PHOTOS: मोदी के आते ही महिला कार्यकर्ताओं ने भरी हुंकार, सिर पर हाथ फेर दिया आशीर्वाद

संसद में महिला आरक्षण विधेयक पारित होने के एक दिन बाद शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की महिला शाखा ने पार्टी मुख्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया.

By Aditya kumar | September 22, 2023 1:50 PM
an image

संसद में महिला आरक्षण विधेयक पारित होने के एक दिन बाद शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की महिला शाखा ने पार्टी मुख्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया.

लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान करने वाले 128वें संविधान संशोधन विधेयक को गुरुवार को संसद की मंजूरी मिल गई.

लोकसभा में यह विधेयक बुधवार को पारित हुआ और राज्यसभा ने गुरुवार को इसे मंजूरी दी. भाजपा मुख्यालय में बड़ी संख्या में महिलाएं मोदी का स्वागत करने के लिए मौजूद थीं.

इनमें सरकारी योजनाओं की लाभार्थी कई महिलाएं भी शामिल थीं. मोदी लाभार्थियों के एक समूह का अभिवादन करते हुए झुके.

लाभार्थियों के इस समूह ने माला पहनाकर उन्हें शुभकामनाएं दीं. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्रियों निर्मला सीतारमण एवं स्मृति ईरानी सहित पार्टी के कई नेता इस अवसर पर उपस्थित थे.

जेपी नड्डा ने विधेयक के पारित होने को ऐतिहासिक बताया और इस उपलब्धि का श्रेय मोदी की दूरदर्शिता और संकल्प को दिया.

भाजपा मुख्यालय में बड़ी संख्या में मौजूद महिलाओं की तालियों की गड़गड़ाहट के बीच पीएम मोदी ने कहा कि यह ‘मोदी की गारंटी’ को पूरा करने का सबूत है कि वह महिला नीत विकास के एक नए युग की शुरुआत करेंगे.

महिलाओं के कल्याण के लिए अपनी सरकार की कई योजनाओं और फैसलों का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि बीते नौ वर्षों में सरकार ने माताओं-बहनों से जुड़ी हर बंदिश को तोड़ने का प्रयास किया है.

उन्होंने कहा, ‘‘हमारी सरकार ने एक के बाद एक ऐसी योजनाएं बनाईं, ऐसे कार्यक्रम शुरू किए हैं, जिनसे हमारी बहनों को सम्मान, सुविधा, सुरक्षा और समृद्धि का जीवन मिला.’’

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version