‘5 आई’ फॉर्मूला– देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने का ‘5 आई’ फॉर्मूला बताया है. पीएम मोदी ने कहा कि भारत को फिर से तेज विकास के पथ पर लाने के लिए, आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए 5 चीजें बहुत ज़रूरी है. उनमें इरादा, समावेश, निवेश, इंफ्रास्ट्रक्चर और नवोन्मेष प्रमुख है. भारत के विकास गति को बढ़ाने के लिए इसी फॉर्मूले पर काम करना चाहिए.
Also Read: Coronavirus Unlock 1.0 Updates Live : दिल्ली के एलजी ऑफिस में काम कर रहे 13 लोग निकले कोरोना से संक्रमित, मचा हड़कंप
अनलॉक 1.0 में प्रवेश- लॉकडाउन 5.0 के बजाय पीएम मोदी ने अपने संबोधन में अनलॉक 1.0 पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि कोरोना ने हमारी स्पीड जितनी भी धीमी की हो, लेकिन आज देश की सबसे बड़ी सच्चाई यही है कि भारत, लॉकडाउन को पीछे छोड़कर अनलॉक 1.0 फेज में एंट्री कर चुका है. इकॉनोमी का बहुत बड़ा हिस्सा खुल चुका है. पीएम मोदी ने आगे कहा कि आज ये सब हम इसलिए कर पा रहे हैं, क्योंकि जब दुनिया में कोरोना वायरस पैर फैला रहा था, तो भारत ने सही समय पर, सही तरीके से सही कदम उठाए. दुनिया के तमाम देशों से तुलना करें तो आज हमें पता चलता है कि भारत में लॉकडाउन का कितना व्यापक प्रभाव रहा है.
अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने में पॉलिसी सुधार की जरूरत– पीएम ने सीआईआई के संबोधन में कहा कि अर्थव्यवस्था को ठीक करने के लिए पॉलिसी सुधार के सबसे अधिक जरूरत है. उन्होंने कहा कि सरकार आज ऐसे-ऐसे पॉलिसी सुधार कर रही है, जिनकी देश ने उम्मीद भी छोड़ दी थी. अगर मैं कृषि सेक्टर की बात करूं तो हमारे यहां आजादी के बाद जो नियम-कायदे बने, उसमें किसानों को बिचौलियों के हाथों में छोड़ दिया गया था.
आत्मनिर्भर का मतलब और मजबूत– आत्मनिर्भर भारत बनाने कुछ दिशा में उठाए जा रहे कदमों के बारे में बताने के बाद बाद पीएम मोदी ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत का मतलब है कि हम और ज्यादा मजबूत होकर दुनिया को साथ मिलाएंगे. आत्मनिर्भर भारत वैश्विक अर्थव्यवस्था के साथ पूरी तरह एकीकृत भी होगा और सहयोगी भी. संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने कहा कि भारत में पोटेंसियल है, स्ट्रेंथ है और एबलिटी है. आज पूरे विश्व में भारत के प्रति जो विश्वास उत्पन्न हुआ है, उसका आप सभी को, भारत की उद्योग को पूरा फायदा उठाना चाहिए.
Posted By : Avinish Kumar Mishra