Rajasthan: ‘महिलाओं पर अत्याचार सबसे ज्यादा राजस्थान में’, चित्तौड़गढ़ में कांग्रेस पर गरजे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में कांग्रेस पर जोरदार हमला किया और कहा कि जनता में कांग्रेस की सरकार को हटाने का फैसला ले लिया है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पांच साल में कांग्रेस की सरकार ने राजस्थान की साख को तबाह कर दिया है.

By Amitabh Kumar | October 2, 2023 1:05 PM
feature

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में कांग्रेस पर जोरदार हमला किया. उन्होंने यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि रैली का पंडाल छोटा पड़ गया है जिन्हें जगह नहीं मिली वो निराश ना हों…जिन्हें जगह नहीं मिली उनकी जगह मोदी के दिल में है. कांग्रेस पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि जनता ने मूड बना लिया है कि इस बार बीजेपी की सरकार बनाना है. कांग्रेस ने राजस्थान की साख को खराब कर दिया है. राजस्थान बर्बाद होता गया और अशोक गहलोत अपनी कुर्सी बचाते रहे.

रैली में क्या बोले पीएम मोदी

-चित्तौड़गढ़ में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पांच साल में कांग्रेस सरकार ने राजस्थान की साख को तबाह कर दिया है. मैं बहुत दुखी मन से कहता हूं कि जब अपराध, दंगे, महिलाओं-दलितों पर अत्याचार की बात होती है तो राजस्थान टॉप पर आता है..मैं बहुत दुख के साथ आपने पूछता हूं कि क्या 5 साल पहले आपने इसलिए राजस्थान को वोट दिया था?

Also Read: ‘राजस्थान का विकास हमारी बड़ी प्राथमिकता’, चित्तौड़गढ़ में बोले पीएम मोदी

-पीएम मोदी ने चितौड़गढ़ में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यहां अशोक गहलोत सोते-जागते मुख्यमंत्री की कुर्सी बचाने में लगे थे और आधी कांग्रेस उनकी कुर्सी गिराने में जुटी थी. जनता को अपने हाल पर छोड़कर ये लोग आपसी लड़ाई में व्यस्त रहे. कांग्रेस ने राजस्थान को लूटने में कोई कमी नहीं छोड़ी.

-प्रधानमंत्री मोदी ने चित्तौड़गढ़ में जनसभा में कहा कि पांच साल में कांग्रेस की सरकार ने राजस्थान की साख को तबाह कर दिया है. राजस्थान के लोगों को भ्रम में डालकर कांग्रेस ने यहां सरकार तो बना ली लेकिन सरकार चला नहीं पाई. उन्होंने कहा कि राजस्थान ने आह्वान किया है… राजस्थान को बचाएंगे, भाजपा सरकार को लाएंगे.

-चितौड़गढ़ में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि राजस्थान के नौजवानों के साथ जो धोखा किया गया है भाजपा उसकी तह तक जाएगी… यहां के पेपर लीक माफिया का पाताल में भी जाकर हिसाब किया जाएगा. मैं आपको भरोसा देता हूं नौजवानों के भविष्य के साथ जिसने खिलवाड़ किया है ऐसे पेपर लीक माफिया को छोड़ा नहीं जाएगा, कड़ी सज़ा दिलाई जाएगी.

Also Read: PHOTOS: गांधी जयंती से पूर्व देशभर में स्‍वच्‍छता अभियान, पीएम मोदी ने भी किया श्रमदान, देखें तस्वीरें

-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं राजस्थान की जनता को विश्वास दिलाता हूं कि जनहित की किसी भी योजना को बीजेपी रोकेगी नहीं बल्कि उसे ज्यादा बेहतर, अच्छा बनाने का प्रयास करेगी, यह मोदी की गारंटी है.

-पीएम मोदी ने कहा कि अशोक गहलोत को पता है कि कांग्रेस की विदाई की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. खुद गहलोत जी को भरोसा है कि वो जा रहे हैं और इसीलिए उन्होंने पहले ही बीजेपी को बधाई दे दी है. उनकी गुजारिश है कि राजस्थान में बीजेपी की सरकार बनने के बाद उनकी योजनाएं बंद न की जाएं. मैं सार्वजनिक रूप से स्वीकार करने के लिए गहलोत जी को धन्यवाद देना चाहता हूं कि राजस्थान में बीजेपी सत्ता में आएगी.

Also Read: Video: कौन हैं अंकित बैयानपुरिया… जिनके साथ पीएम मोदी ने उठाया झाडू

-पीएम मोदी ने कहा कि आज मैं राजस्थान के हर गरीब, दलित, पिछड़े और आदिवासी परिवारों को गारंटी दे रहा हूं कि हर गरीब को पक्की छत, पक्का घर दिया जाएगा… हमने राजस्थान के लाखों लोगों को पाइप से पानी पहुंचाने की गारंटी दी है. आज एक राज्य दूसरे राज्य को पानी देने से मना करता है, दोनों राज्यों में लड़ाई होती है लेकिन ये मेरी गारंटी थी कि अगर नर्मदा का पानी गुजरात को मिलता है और राजस्थान को जरूरत है तो राजस्थान को भी मिलेगा… आज बिना किसी विवाद के राजस्थान के कई गांव, जिलों में नर्मदा का पानी पहुंच रहा है.

Also Read: Telangana में गरजे पीएम मोदी, कहा- ‘भ्रष्ट नहीं, ईमानदार और पारदर्शी सरकार चाहता है तेलंगाना

-पीएम मोदी ने कहा कि महिलाओं पर अत्याचार सबसे ज्यादा राजस्थान में हो रहा है. कन्हैयालाल हत्याकांड पर पीएम मोदी ने कहा कि उदयपुर की घटना की कल्पना किसी ने नहीं की थी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version