‘भारत बनेगा दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था’, गोवा में बोले पीएम मोदी- तेजी से विकास कर रहा भारत

पीएम मोदी ने गोवा के बेतुल गांव में ओएनजीसी सी सर्वाइवल सेंटर का उद्घाटन किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत तेजी से आर्थिक प्रगति कर रहा है. उन्होंने कहा कि विशेषज्ञों का कहना है कि ग्रोथ की यह राफ्तार रही तो जल्द ही भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा.

By Pritish Sahay | February 6, 2024 1:11 PM
an image

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी मंगलवार को गोवा दौरे पर हैं. गोवा में पीएम मोदी ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन (ONGC) के सी सर्वाइवल सेंटर का उद्घाटन किया. उद्घाटन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि  इंडिया एनर्जी वीक का यह आयोजन एक बहुत महत्वपूर्ण कालखंड में हो रहा है. इस वित्त वर्ष के पहले 6 महीनों में भारत की GDP दर 7.5 फीसदी से अधिक हो गई है.  भारत आज विश्व की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है.  हाल ही में IMF ने भी ये भविष्यवाणी की है कि हम ऐसे ही तेजी से आगे बढ़ेंगे. आज पूरी दुनिया के विशेषज्ञ ये मान रहे हैं कि भारत जल्द ही विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा.

दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा भारत
इंडिया एनर्जी वीक में पीएम मोदी ने कहा कि विशेषज्ञों का मानना है कि भारत जल्द ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा. उन्होंने कहा कि भारत का तेजी से आर्थिक विकास हो रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि भारत की प्राथमिक ऊर्जा मांग 2045 तक दोगुनी हो जाएगी. प्रधानमंत्री ने वैश्विक समस्याओं के मद्देनजर भारत की ऊर्जा प्रबंधन रणनीति का जिक्र करते हुए कहा कि पिछले दो सालों में देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें कम हुईं हैं. अगले पांच-छह सालों में ऊर्जा क्षेत्र में 67 अरब अमेरिकी डॉलर का निवेश किया जाएगा.

तेजी से विकास कर रहा है भारत- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि सरकारी सुधार घरेलू प्राकृतिक गैस उत्पादन को बढ़ावा देने में मदद कर रहे हैं. 2030 तक ऊर्जा मिश्रण में गैस की हिस्सेदारी 15 फीसदी तक बढ़ाने का लक्ष्य है.वैश्विक उत्सर्जन में भारत का हिस्सा केवल चार फीसदी है और 2070 तक नेट जीरो उत्सर्जन का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने कहा कि एक करोड़ मकानों पर सोलर रूफटॉप स्थापित करने की हाल ही में घोषित योजना से उत्पन्न अतिरिक्त बिजली को ग्रिड से जोड़ा जाएगा. पेट्रोल में इथेनॉल को मिलाने की मात्रा में 10 सालों में 1.5 फीसदी से बढ़कर 12 प्रतिशत हो गई है.

कई देशों के प्रतिनिधि भी होंगे शामिल
बता दें, पीएम मोदी ने दक्षिण गोवा के बेतुल गांव में ओएनजीसी सी सर्वाइवल सेंटर का आज उद्घाटन किया. इसके साथ ही भारत ऊर्जा सप्ताह की शुरुआत की. ऊर्जा सप्ताह के दौरान भारत की सबसे बड़ी और एकमात्र सर्वव्यापी ऊर्जा प्रदर्शनी और सम्मेलन किया जा रहा है. इसमें विभिन्न देशों के करीब 17 ऊर्जा मंत्रियों हिस्सा लेंगे. पीएमओ की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक प्रधानमंत्री ने ऊर्जा आवश्यकताओं में आत्मनिर्भरता हासिल करने पर ध्यान केंद्रित रखा है. इसी दिशा में छह से नौ फरवरी तक गोवा में भारत ऊर्जा सप्ताह 2024 का आयोजन किया जा रहा है. पूरे कार्यक्रम के दौरान 900 से अधिक प्रदर्शनी कर्ता शामिल होंगे. कनाडा, जर्मनी, नीदरलैंड, रूस, ब्रिटेन और अमेरिका के पवेलियन भी होंगे. भाषा इनपुट के साथ


Also Read: शादी-तलाक के बदल जाएंगे नियम! बहुविवाह पर लगेगी रोक, उत्तराखंड विधानसभा में पेश हुआ UCC बिल, विपक्ष का हंगामा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version