PHOTOS: पीएम मोदी ने बताये उत्तराखंड के दो सबसे मनोरम स्थल, तस्वीरें साझा करते लिखा पोस्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को उत्तराखंड के दौरे पर थे. इस दौरान पीएम मोदी ने पिथौरागढ़ के अलावा कई अन्य स्थलों का भी दौरा किया और वहां पूजा-अर्चना की. पीएम मोदी ने अपने उसी दौरे से जुड़ी कुछ तस्वीरें साझा की है और बताया कि आखिर किन जगहों ने उनका दिल जीता है.

By Aditya kumar | October 14, 2023 12:11 PM
an image

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को उत्तराखंड के दौरे पर थे. इस दौरान पीएम मोदी ने पिथौरागढ़ के अलावा कई अन्य स्थलों का भी दौरा किया और वहां पूजा-अर्चना की. पीएम मोदी ने अपने उसी दौरे से जुड़ी कुछ तस्वीरें साझा की है और बताया कि आखिर किन जगहों ने उनका दिल जीता है.

शनिवार की सुबह पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर चार तस्वीरें साझा की. साथ ही उन्होंने कुछ ऐसा लिखा जिसे आपको भी पढ़ना चाहिए. उन्होंने लिखा कि अगर कोई मुझसे पूछे कि आपको उत्तराखंड में एक जगह अवश्य देखनी चाहिए तो वह कौन सी जगह होगी?

आगे उन्होंने कहा, ‘तो मैं कहूंगा कि आपको उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में पार्वती कुंड और जागेश्वर मंदिर अवश्य देखने चाहिए.’ पीएम मोदी ने बताया कि यहां की प्राकृतिक सुंदरता और दिव्यता आपको मंत्रमुग्ध कर देगी.

पीएम मोदी ने अपने पोस्ट ने आगे उन्होंने हुए यह भी कहा है कि इस बात एमन कोई शक नहीं है कि उत्तराखंड में घूमने लायक कई प्रसिद्ध जगहें हैं और मैंने भी अक्सर राज्य का दौरा किया है.

इस जगहों में केदारनाथ और बद्रीनाथ के पवित्र स्थान शामिल हैं, जो सबसे यादगार अनुभव हैं. लेकिन, कई वर्षों के बाद पार्वती कुंड और जागेश्वर मंदिर में लौटना इस दौरे का सबसे विशेष पल रहा.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तराखंड के एक दिवसीय दौरे के तहत पार्वती कुंड एवं जागेश्वर धाम में पूजा-अर्चना की तथा पिथौरागढ़ में लगभग 4,200 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version