PM Modi Uttarakhand Rozgar Mela: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड में आयोजित किये जाने वाले रोजगार मेले में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े. इस इवेंट में जुड़ने के बाद उन्होंने जनता के सामने कई तरह की बातों को रखा. जनता से बात करते हुए उन्होंने युवाओं को मिलने वाले अवसरों पर, नियुक्ति पत्रों पर और तो और युवाओं के कंधों पर दायित्व देने जैसी कई बातें उन्होंने कहीं. प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा द्वारा बीते कुछ महीनों के अंदर दिए नियुक्ति पत्रों पर भी बात की.
अपने सेवा भाव से आपको राज्य और राष्ट्र में विकास और विश्वास के प्रयासों में अपना भरपूर योगदान देना है। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के माध्यम से भारत के युवाओं को नई सदी के लिए तैयार करने का संकल्प आज देश ने लिया है: वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उत्तराखंड के रोजगार मेले में PM मोदी pic.twitter.com/zJBElFYJeM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 20, 2023
युवाओं के कंधों पर दायित्व
प्रधानमंत्री मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि- अपने सेवा भाव से आपको राज्य और राष्ट्र में विकास और विश्वास के प्रयासों में अपना भरपूर योगदान देना है. नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के माध्यम से भारत के युवाओं को नई सदी के लिए तैयार करने का संकल्प आज देश ने लिया है. उत्तराखंड में इस संकल्प को जमीन पर उतारने का दायित्व आप जैसे मेरे युवा साथियों के कंधों पर है. प्रधानमंत्री मोदी ने आगे युवाओं पर बात करते हुए कहा कि- युवाओं, केंद्र सरकार हो या उत्तराखंड की भाजपा सरकार, हमारा यह निरंतर प्रयास है कि हर युवा को उसकी रुचि, योग्यता के अनुसार नए अवसर मिलें. सभी को आगे बढ़ने का उचित माध्यम मिले.आज उत्तराखंड में इंफ्रास्ट्रक्चर पर इतना निवेश हो रहा है कि दूर-सुदूर तक आना-जाना तो आसान हो ही रहा है, रोजगार के भी नए अवसर पैदा हो रहे हैं.
उत्तराखंड में इस संकल्प को जमीन पर उतारने का दायित्व आप जैसे मेरे युवा साथियों के कंधों पर है। केंद्र सरकार हो या उत्तराखंड की भाजपा सरकार हो हमारा यह निरंतर प्रयास है कि हर युवा को उसकी रुचि, योग्यता के अनुसार नए अवसर मिलें। सभी को आगे बढ़ने का उचित माध्यम मिले: PM मोदी pic.twitter.com/QYns9Vhslw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 20, 2023
Also Read: पीएम मोदी ने 12 चीतों के कूनो नेशनल पार्क पहुंचने पर जताई खुशी, ट्वीट कर कह दी बड़ी बात
नियुक्ति पत्रों पर की बात
प्रधानमंत्री मोदी ने बीते कुछ महीनों के अंदर केंद्र सरकार द्वारा दिए गए नियुक्ति पत्रों के बारे में भी बात की. बात करते हुए उन्होंने कहा कि- बीते कुछ महीनों में केंद्र सरकार ने देश के लाखों युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए हैं. हमें उस पुरानी धारणा को बदलना है कि पहाड़ का पानी और पहाड़ की जवानी पहाड़ के काम नहीं आती इसलिए केंद्र सरकार का निरंतर यह प्रयास रहा है कि पहाड़ में रोजगार और स्वरोजगार के नए अवसर बनाए जाएं.
बीते कुछ महीनों में केंद्र सरकार ने देश के लाखों युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए हैं। हमें उस पुरानी धारणा को बदलना है कि पहाड़ का पानी और पहाड़ की जवानी पहाड़ के काम नहीं आती इसलिए केंद्र सरकार का निरंतर यह प्रयास रहा है कि पहाड़ में रोजगार और स्वरोजगार के नए अवसर बनाए जाएं: PM pic.twitter.com/1sPxyio5Db
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 20, 2023
38 करोड़ लोगों को मिला मुद्रा लोन
प्रधानमंत्री मोदी ने मुद्रा ऋण पर भी बात की. इस विषय पर बात करते हुए उन्होंने बताया कि- मुद्रा योजना भी रोजगार व स्वरोजगार में बड़ी मदद कर रही है. पूरे देश में 38 करोड़ मुद्रा ऋण दिए जा चुके हैं. उत्तराखंड के हमारे हजारों साथी भी इसका लाभ ले चुके हैं आज जैसे जैसे उत्तराखंड के दूर सुदूर के इलाके रोड, रेल और इंटरनेट से जुड़ रहे हैं वैसे वैसे पर्यटन का भी विस्तार हो रहा है. नए पर्यटन स्थल पर्यटन के मानचित्र पर आ रहे हैं. इससे उत्तराखंड के युवाओं को वहीं पर रोजगार मिल रहे हैं जिसके लिए वो पहले बड़े शहरों का रुख करते थे.
आज जैसे जैसे उत्तराखंड के दूर सुदूर के इलाके रोड, रेल और इंटरनेट से जुड़ रहे हैं वैसे वैसे पर्यटन का भी विस्तार हो रहा है। नए पर्यटन स्थल पर्यटन के मानचित्र पर आ रहे हैं। इससे उत्तराखंड के युवाओं को वहीं पर रोजगार मिल रहे हैं जिसके लिए वो पहले बड़े शहरों का रुख करते थे: PM मोदी pic.twitter.com/UzBfEJyBBn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 20, 2023
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी