Kargil Vijay Diwas : ‘आतंक के आका सुन लें, वे हमेशा हारेंगे’, पीएम मोदी ने कारगिल में कहा
PM Narendra Modi Kargil Visit: करगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ मनायी जा रही है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कारगिल युद्ध स्मारक पहुंचे और शहीदों को श्रद्धांजलि दी.
By Amitabh Kumar | July 26, 2024 10:31 AM
पीएम नरेंद्र मोदी द्रास पहुंच चुके हैं. यहां उन्होंने वॉर मेमोरियल में कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी. कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ आज मनाई जा रही है. पीएम मोदी कारगिल युद्ध के दौरान प्राणों की आहुति देने वाले शहीद वीरों को याद किया. वे ऑनलाइन शिंकुन ला सुरंग परियोजना का पहला विस्फोट करते हुए नजर आए. इसके बाद उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आज लद्दाख की यह महान धरती आज कारगिल युद्ध के 25 साल पूरे होने की साक्षी बन रही है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बहादुर जवानों को प्रणाम जिन्होंने देश के लिए अपने प्राण की आहुति थी. उन्होंने देश की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया. हमने केवल कारगिल नहीं जीता, बल्कि हमने संयम का परिचय दिया. आज लद्दाख की यह महान भूमि कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ की गवाह बन रही है. कारगिल विजय दिवस हमें बताता है कि राष्ट्र के लिए दिए गए बलिदान अमर हैं.
आतंक के आका सुन लें, वे हमेशा हारेंगे : पीएम मोदी
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि पाकिस्तान अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहा है. आतंक को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. आतंक के आका सुन लें…वे हमेशा हारेंगे. पाकिस्तान ने अपने इतिहास से कुछ नहीं सीखा. उसके मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे. पाक ने अविश्वासी चेहरा दिखाया.
पाकिस्तान आतंकवाद और छद्म युद्ध की मदद से खुद को प्रासंगिक बनाए रखने की कोशिश कर रहा है. आज मैं ऐसी जगह से बोल रहा हूं जहां आतंक के आका मेरी आवाज सीधे सुन सकते हैं. मैं आतंकवाद के इन संरक्षकों को बताना चाहता हूं कि उनके नापाक इरादे कभी सफल नहीं होंगे. हमारे जवान पूरी ताकत से आतंकवाद को कुचलेंगे और दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब देंगे.
जम्मू-कश्मीर शांति और प्रगति की दिशा में : पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि धरती का स्वर्ग यानी जम्मू-कश्मीर शांति और प्रगति की दिशा में बढ़ रहा है. यहां इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास हो रहा है. प्रधानमंत्री ने कहा कि लद्दाख हो या जम्मू-कश्मीर, भारत विकास की राह में आने वाली हर चुनौती को परास्त करेगा. कुछ ही दिनों में, 5 अगस्त को अनुच्छेद 370 को समाप्त हुए 5 साल हो जाएंगे. जम्मू-कश्मीर एक नए भविष्य की बात कर रहा है, बड़े सपनों की बात कर रहा है.
सेना सुधार पर विपक्ष कर रहा है राजनीति: पीएम
अपने संबोधन में पीएम नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर हमला किया. उन्होंने कहा कि सेना सुधार पर वो राजनीति कर रहे हैं. सेना के रिफॉम पर राजनीति गलत है. सेना का मतलब देश की सुरक्षा की गारंटी होती है. हमारे लिए देश की सुरक्षा सर्वोपरि है. उन्होंने कहा कि अग्निपथ का लक्ष्य देश को युवा बनाना है.
#WATCH | Ladakh: Prime Minister Narendra Modi at the Kargil War Memorial in Kargil
प्रधानमंत्री कार्यालय यानी पीएमओ की ओर से जानकारी दी गई कि परियोजना लेह को सभी मौसम में संपर्क प्रदान करेगी. साथ ही इसके पूरे होने के बाद यह दुनिया की सबसे ऊंची सुरंग होगी. शिंकुन ला सुरंग परियोजना में 4.1 किमी लंबी ट्विन-ट्यूब सुरंग शामिल है जिसका निर्माण निमू-पदुम-दारचा रोड पर लगभग 15,800 फीट की ऊंचाई पर होने वाला है. इसका उद्देश्य लेह को हर मौसम में कनेक्टिविटी प्रदान करना है. शिंकुन ला सुरंग हमारे सशस्त्र बलों को सहायता प्रदान करेगी, साथ ही इक्यूपमेंट्स को फास्ट काम करने में सक्षम बनाएगी. इससे लद्दाख में आर्थिक और सामाजिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा.
Tomorrow, 26th July, is a very special day for every Indian. We will mark the 25th Kargil Vijay Diwas. It is a day to pay homage to all those who protect our nation. I will visit the Kargil War Memorial and pay tributes to our brave heroes. Work will also commence for the Shinkun…
पीएम मोदी ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि 26 जुलाई, हर भारतीय के लिए बहुत खास दिन है. हम 25वां कारगिल विजय दिवस मना रहे हैं. यह उन सभी को श्रद्धांजलि देने का दिन है जिन्होंने देश की रक्षा करते हुए शहादत दी. आगे उन्होंने कहा कि मैं कारगिल युद्ध स्मारक जाऊंगा और हमारे बहादुर नायकों को श्रद्धांजलि अर्पित करूंगा. शिंकुन ला सुरंग परियोजना के लिए भी काम शुरू होगा. यह परियोजना लेह से कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए महत्वपूर्ण है, खासकर खराब मौसम के दौरान ये काफी मददगार होगा.