PM Modi Roadshow: भाजपा द्वारा आज दिल्ली में रोड शो का आयोजन किया गया है. यह रोड शो दोपहर के 3 बजे से लेकर शाम के करीबन 5 बजे तक चलेगी. इस रोड शो का आयोजन संसद मार्ग के पास से किया जाने वाला है. बता दें भाजपा द्वारा आयोजित इस रोड शो में नरेंद्र मोदी भी हिस्सा लेने वाले हैं और वजह से रोड शो के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं और आम जनता की बड़ी भीड़ भी देखने को मिल सकती है. इसी भीड़ को ध्यान में रखते हुए यातायात पुलिस ने संसद मार्ग के आसपास के कुछ चुनिंदा सड़कों के लिए दोपहर 2:30 बजे से यातायात पर भी रोक लगा दी. कई सड़कें जहां पूरी तरह से बंद कर दी गयी हैं वहीं कई सड़कों को डायवर्ट भी किया गया है. यातायात पुलिस ने ट्रैफिक से बचने के लिए लोगों को इन वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करने की सलाह भी दी है.
संबंधित खबर
और खबरें