बोले पीएम मोदी- टीम वर्क का नतीजा है तीन राज्यों के चुनावों में बीजेपी को मिली जीत
तीन राज्यों में जीत के बाद बीजेपी उत्साहित है. बीजेपी संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि तीन राज्यों के चुनावों में बीजेपी को मिली जीत जो है वो टीम वर्क का नतीजा है.
By Amitabh Kumar | December 7, 2023 12:04 PM
संसद सत्र का आज यानी गुरुवार को चौथा दिन है. संसद सत्र के शुरू होने से पहले बीजेपी संसदीय दल की बैठक हुई. इस बैठक में भाग लेने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जोरदार स्वागत किया गया. बैठक में पीएम मोदी ने राज्य विधानसभा चुनावों के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि बीजेपी शासन के लिए सबसे पसंदीदा पार्टी है. उन्होंने कहा कि तीन राज्यों के चुनावों में बीजेपी को जो जीत मिली है वो टीम वर्क का नतीजा है.
#WATCH | Bharatiya Janata Party MPs welcome PM Modi with chants of "Modi ji ka swagat hai" at the Parliamentary party meeting in Delhi, after the party's victory in three states pic.twitter.com/gbtNrKhhaz
बीजेपी की संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया गया. बैठक में मौजूद सांसदों ने नारा लगाया- स्वागत है भई स्वागत है…मोदी जी का स्वागत है. बीजेपी संसदीय दल की बैठक में नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का खड़े होकर अभिवादन किया. विधानसभा चुनाव में जीत के लिए सम्मानित किया. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने तालियों की गड़गड़ाहट के बीच प्रधानमंत्री को माला पहनाया और उनका स्वागत किया. बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल सहित कई केंद्रीय मंत्री और पार्टी के सांसद नजर आए.
तीन राज्यों में बीजेपी को मिली जीत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को तीन राज्यों में बीजेपी की हालिया जीत को टीम भावना का परिणाम करार दिया. आपको बता दें कि पार्टी ने राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में चुनाव जीता है. जहां मध्य प्रदेश में पहले से ही बीजेपी की सरकार थी. वहीं अन्य दो राज्यों को बीजेपी ने कांग्रेस के हाथों से छिनने का काम किया है.
बीजेपी की संसदीय दल की बैठक में सांसदों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने पार्टी को मिले जनादेश का श्रेय पार्टी सहयोगियों के साथ साझा किया. उन्होंने कहा कि पार्टी को सामूहिक भावना के साथ आगे बढ़ने की जरूरत होगी. हिंदुसतान टाइम्स ने अपने सूत्रों के हवाले से खबर दी है- नाम न छापने की शर्त पर एक विधायक ने कहा कि मोदी पुराने सांसद हैं. राज्यों में कार्यकर्ताओं के सामूहिक प्रयास से यह जीत संभव हुई है.