Narendra Modi: असम चाय बागान देखने पहुंचे पीएम मोदी, ट्वीट कर लोगों से की ऐसी अपील
Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम यात्रा के दौरान मशहूर चाय बागान का आनंद उठाया. उन्होंने ट्वीट कर अपनी कई तस्वीरें भी शेयर की. साथ ही पर्यटकों से चाय बागान का दौरा करने का भी आग्रह किया.
By ArbindKumar Mishra | March 10, 2024 1:54 PM
Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया और लिखा, असम अपने शानदार चाय बागानों के लिए जाना जाता है और असम चाय ने पूरी दुनिया में अपनी जगह बना ली है. मैं उल्लेखनीय चाय बागान समुदाय की सराहना करना चाहूंगा, जो कड़ी मेहनत कर रहा है और दुनिया भर में असम की प्रतिष्ठा बढ़ा रहा है. मैं पर्यटकों से राज्य के दौरे के दौरान इन चाय बागानों का दौरा करने का भी आग्रह करता हूं.
PM Narendra Modi tweets, "Assam is known for its splendid tea gardens, and Assam Tea has made its way all over the world. I would like to laud the remarkable tea garden community, which is working hard and enhancing Assam’s prestige all over the world. I also urge tourists to… pic.twitter.com/n8or2XdDWv
प्रधानमंत्री मोदी ने 17500 करोड़ की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को असम में 17,500 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया.
प्रधानमंत्री ने जोरहाट में एक कार्यक्रम में स्वास्थ्य, तेल और गैस, रेलवे तथा आवासीय क्षेत्र से जुड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन किया.
पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री की विकास पहल (पीएम-डिवाइन) के तहत परियोजनाओं की नींव रखीं. इन परियोजनाओं में शिवसागर में एक मेडिकल कॉलेज और अस्पताल तथा गुवाहाटी में ‘हिमातो-लिम्फॉयड केंद्र’ शामिल है.
पीएम मोदी ने दिगबोई रिफाइनरी और गुवाहाटी रिफाइनरी की क्षमता विस्तार परियोजनाओं की भी नींव रखीं.
मोदी ने तिनसुकिया में एक नए मेडिकल कॉलेज व अस्पताल और 718 किलोमीटर लंबी बरौनी-गुवाहाटी पाइपलाइन का उद्घाटन किया.
बिहार, पश्चिम बंगाल और असम से होकर गुजरने वाली 718 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन को पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के ‘महारत्न’ उपक्रम गेल (इंडिया) लिमिटेड ने 3,992 करोड़ रुपये की लागत से बनाया है.
पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत 8,450 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित करीब 5.5 लाख मकानों का भी उद्घाटन किया.
प्रधानमंत्री ने राज्य में 1,300 करोड़ रुपये से अधिक की रेलवे परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया. इनमें गोलपाड़ा दोहरीकरण परियोजना के जरिए न्यू बंगाईगांव-गुवाहाटी का धुपधरा-छयगांव सेक्शन और न्यू बंगाईगांव-आगियाठरी दोहरीकरण परियोजना का न्यू बंगाईगांव-सोरभोग सेक्शन शामिल है.