10 साल पहले की तुलना में अलग आकांक्षाएं
पीएम मोदी ने कहा कि लोगों को एहसास है कि देश “उतार-चढ़ाव के शिखर” पर है और वह 2024 के आम चुनावों में जीत के प्रति बहुत आश्वस्त हैं. उन्होंने आगे कहा कि भारत के लोग चाहते हैं कि भारत के इस उड़ान में तेजी लाई जाए और वे जानते हैं कि ऐसा करने में सबसे अच्छी भूमिका वहीं पार्टी निभा सकती है जो उन्हें यहां तक लेकर आई है. साथ ही पीएम मोदी ने इंटरव्यू में अपनी सरकार के “आम आदमी के जीवन में ठोस बदलाव” के रिकॉर्ड का हवाला दिया और कहा कि लोगों की 10 साल पहले की तुलना में अलग आकांक्षाएं बन चुकी हैं.
‘सेमीफाइनल’ में मिली तो बढ़ा विश्वास
पीएम मोदी का यह बयान काफी अहम माना जा रहा है क्योंकि यह तब आया है जब बीजेपी राजस्थान और छत्तीसगढ़ में दुबारा सत्ता में लौटने में सफल हुई है. साथ ही मध्य प्रदेश को भी उन्होंने अपने पास ही रखा है. पांच में से डो राज्यों में शानदार जीत के साथ सत्ता में वापस आने के बाद जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं का जोश भरपूर है वहीं, 2024 के आम चुनाव से पहले मध्य प्रदेश में एक बड़ी बढ़त बरकरार रखने से पार्टी के कार्यों पर विश्वास भी है.
Also Read: सांसदों के निलंबन पर विपक्ष का विरोध मार्च, मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा- पीएम मोदी संसद छोड़ हर जगह बोलते हैं
लगातार तीसरी बार जीत मिलती है तो…
इंटरव्यू में एक सवाल के जवाब में पीएम मोदी ने कहा कि अगर आम चुनाव में लगातार तीसरी बार जीत मिलती है तो ये समर्थकों के लिए एक पुष्टि होगी, जो कहते हैं कि उन्होंने भारत की अर्थव्यवस्था और वैश्विक सम्मान का निर्माण किया है, लाखों लोगों के जीवन में सुधार किया है और बहुसंख्यक हिंदू धर्म को सार्वजनिक जीवन के केंद्र में रखा है. इंटरव्यू में एक सवाल था कि आलोचकों ने मोदी सरकार पर प्रतिद्वंद्वियों पर नकेल कसने, नागरिक समाज में कटौती करने और देश के बड़े मुस्लिम अल्पसंख्यकों के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया है. इसपर कानून अपना काम कर रही है और हम अपना. जो भ्रष्टाचार करेगा उसे कानून का सामना करना ही पड़ेगा.
‘आलोचक अपनी राय रखने की आजादी के हकदार’
साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा के आलोचक अपनी राय रखने और उन्हें व्यक्त करने की आजादी के हकदार हैं लेकिन ऐसे आरोपों के साथ एक बुनियादी मुद्दा है, जो अक्सर आलोचना के रूप में सामने आते हैं. उन्होंने कहा, “ये दावे (भारतीय लोकतंत्र के स्वास्थ्य पर चिंताएं) न केवल भारतीय लोगों की बुद्धिमत्ता का अपमान करते हैं बल्कि विविधता और लोकतंत्र जैसे मूल्यों के प्रति उनकी गहरी प्रतिबद्धता को भी कम आंकते हैं.”