PM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 से 25 फरवरी तक मध्य प्रदेश, बिहार और असम का करेंगे दौरा

प्रधानमंत्री 23 फरवरी को मध्य प्रदेश के छतरपुर में दोपहर दो बजे बागेश्वर धाम चिकित्सा एवं विज्ञान अनुसंधान संस्थान केंद्र की आधारशिला रखेंगे. फिर 24 फरवरी को भोपाल जायेंगे, जहां वो 'ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2025' का उद्घाटन करेंगे. इस कार्यक्रम को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री दोपहर 24 फरवरी को दो बजे बिहार के भागलपुर पहुंचेंगे. फिर असम के दौरे पर 25 फरवरी तक रहेंगे.

By Anjani Kumar Singh | February 22, 2025 6:51 PM
an image

PM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश, बिहार और असम के दौरे पर 23-25 फरवरी तक रहेंगे. रविवार को प्रधानमंत्री मध्य प्रदेश के छतरपुर में दोपहर दो बजे  बागेश्वर धाम चिकित्सा एवं विज्ञान अनुसंधान संस्थान केंद्र की आधारशिला रखेंगे. लगभग 200 करोड़ रुपये लागत से बनने वाले इस केंद्र में कैंसर मरीजों को किफायती इलाज की सुविधा मिलेगी. इस अस्पताल में आधुनिक मशीन के साथ ही विशेषज्ञ डॉक्टर मौजूद रहेंगे. फिर  24 फरवरी को प्रधानमंत्री मोदी सुबह करीब 10 बजे भोपाल जायेंगे, जहां वो ‘ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2025’ का उद्घाटन करेंगे. यह सम्मेलन मध्य प्रदेश को वैश्विक निवेश केंद्र के रूप में स्थापित करने के लिए आयोजित किया जा रहा है.

इसमें विभिन्न उद्योगों से जुड़े कई महत्वपूर्ण सत्र होंगे, जिनमें फार्मा, चिकित्सा उपकरण, परिवहन, लॉजिस्टिक्स, कौशल विकास, पर्यटन और एमएसएमई क्षेत्र से जुड़े विषयों पर मंथन होगा, जिसमें 60 से अधिक देशों के प्रतिनिधि, अंतरराष्ट्रीय संगठनों से जुड़े लोग और देश के प्रमुख उद्योगपति शामिल होंगे. इस कार्यक्रम को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री दोपहर दो बजे बिहार के भागलपुर पहुंचेंगे और पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त जारी करेंगे. 

कई योजनाओं का करेंगे उद्धाटन

इस योजना के तहत देशभर के 9.7 करोड़ से अधिक किसानों को 21500 करोड़ रुपये से अधिक की राशि ट्रांसफर करेंगे. किसानों को उपज का बेहतर मूल्य मुहैया कराने और उन्हें संगठित करने के लिए 10,000वें किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) के गठन और संवर्धन के लिए केंद्रीय योजना का शुभारंभ किया जो किसानों को सामूहिक रूप से अपने कृषि उत्पादों का विपणन और उत्पादन करने में मदद करता है. उनकी यह प्रतिबद्धता बीते पांच साल के भीतर पूरी हो गयी है. प्रधानमंत्री मोतिहारी में राष्ट्रीय गोकुल मिशन के तहत निर्मित स्वदेशी नस्लों के लिए एक केंद्र का उद्घाटन करेंगे. जिसमें अत्याधुनिक आईवीएफ तकनीक की शुरुआत और आगे के प्रजनन के लिए स्वदेशी नस्लों के उत्कृष्ट पशुओं की वृद्धि और आधुनिक प्रजनन तकनीक में किसानों और पेशेवरों को प्रशिक्षण देना शामिल है.

वह बरौनी में एक दुग्ध उत्पाद संयंत्र का भी उद्घाटन करेंगे, जिसका उद्देश्य तीन लाख दुग्ध उत्पादकों के लिए एक संगठित बाजार बनाना है. कनेक्टिविटी और आधुिनक बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने की अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप प्रधानमंत्री  526 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बने वारिसलीगंज-नवादा-तिलैया रेलखंड के दोहरीकरण और इस्माइलपुर-रफीगंज रोड ओवर ब्रिज को राष्ट्र को समर्पित करेंगे.

असम और मध्य प्रदेश में निवेश निवेश कार्यक्रम में होंगे शामिल

बिहार के बाद प्रधानमंत्री मोदी  24 फरवरी को असम के गुवाहाटी में शाम 6 बजे ‘झुमोर बिनंदिनी (मेगा झुमोर)-2025’ कार्यक्रम में शरीक होंगे. इस कार्यक्रम में 8 हजार से अधिक कलाकार झुमोर नृत्य का प्रदर्शन करेंगे. यह नृत्य असम चाय जनजाति और आदिवासी समुदायों का एक पारंपरिक नृत्य है. यह राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, एकता और समावेशिता का प्रतीक है. असम में चाय उद्योग और राज्य के औद्योगिकीकरण के 200 साल पूरे होने के मौके पर आयोजित किया जा रहा है. 


प्रधानमंत्री  25 फरवरी को ‘एडवांटेज असम 2.0 निवेश और बुनियादी ढांचा शिखर सम्मेलन-2025’ का उद्घाटन करेंगे. यह सम्मेलन असम और पूर्वोत्तर क्षेत्र में निवेश को प्रोत्साहित करने के मकसद से आयोजित किया जा रहा है. इस दौरान निवेश को लेकर कई अहम घोषणा होने की संभावना है, जो राज्य के औद्योगिक और आर्थिक विकास को मजबूती प्रदान करेगी. इस आयोजन में विदेशी निवेशक के अलावा स्टार्टअप, भारतीय उद्योगपति, एक्सपर्ट और छात्र शामिल होंगे. 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version