प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ (Pakistan former pm Nawaz sharif) को पत्र (pm narendra modi, letter)लिखने की बात सामने आ रही है. पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग ने यह पत्र नवाज शरीफ की बेटी मरयम नवाज को सौंपने का काम किया था.
दरअसल पीएम मोदी ने पिछले महीने पीएमएल-एन प्रमुख नवाज शरीफ को एक निजी पत्र लिखकर उनकी मां के निधन पर दुख जताया था. पत्र 27 नवंबर को लिखा गया जिसे पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) द्वारा गुरुवार को जारी किया गया.
Also Read: Earthquake Updates : दिल्ली-NCR में भूकंप के झटके,तीव्रता 4.2, सर्द रात में घर से बाहर भागे लोग
पत्र में प्रधानमंत्री मोदी ने 22 नवंबर को हुए शरीफ की मां के निधन पर गहरा दुख जताया है. समाचार पत्र डॉन ने इस संबंध में एक खबर प्रकाशित की है जिसमें उसने बताया है कि यह पत्र पिछले सप्ताह इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग द्वारा शरीफ की बेटी और पीएमएल-एन उपाध्यक्ष मरियम नवाज को भेजने का काम किया गया. पत्र में पीएम मोदी ने उनसे आग्रह किया गया कि वह इस बारे में लंदन में रह रहे अपने पिता को अवगत करा दें.
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पत्र में लिखा है कि प्रिय मियां साहिब, 22 नवंबर को लंदन में आपकी मां बेगम शमीम अख्तर के निधन के बारे में जानकर मुझे गहरा दुख हुआ. मैं दुख की इस घड़ी में संवेदना व्यक्त करता हूं.
प्रधानमंत्री ने 2015 में लाहौर की अपनी संक्षिप्त औचक यात्रा का भी जिक्र पत्र में किया है. इस दौरान शरीफ की मां के साथ अपनी बातचीत को याद करते हुए पीएम मोदी ने कहा है कि उनकी सादगी और गर्मजोशी वास्तव में बहुत ही दिल को छू लेने वाला था.
पत्र में आगे पीएम मोदी ने कहा कि दुख की इस घड़ी में, मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि वह आपको और आपके परिवार को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करें.
Posted By : Amitabh Kumar
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी