PM Tour: प्रधानमंत्री की विदेश यात्रा से देश को सशक्त बनाने में मिलेगी मदद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पांच देशों की यात्रा के उपलब्धियों की जानकारी देते हुए भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री की विदेश यात्रा से देश ने कई महत्वपूर्ण समझौते पर हस्ताक्षर किया है और इससे वैश्विक स्तर पर भारत की नयी पहचान बनी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आम लोगों और देश हित में ही कोई समझौता करेंगे.
By Anjani Kumar Singh | July 10, 2025 6:34 PM
PM Tour: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच देशों की यात्रा पूरी करने के बाद देश वापस आ चुके हैं. भाजपा ने कहा कि प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान देश ने कई अहम उपलब्धि हासिल की. ब्रिक्स सम्मेलन में आतंकवाद के मुद्दे पर ब्रिक्स देशों में आम सहमति, प्रमुख धातुओं को लेकर समझौते के अलावा भारतीय मूल के लोगों के संबंध को नयी दिशा मिली. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ब्रिक्स देशों पर अतिरिक्त टैरिफ लगाने की धमकी पर भाजपा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आर्थिक, सैन्य और व्यापार मामले में देश हित की रक्षा करने में पूरी तरह समर्थ है.
गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पांच देशों की यात्रा के उपलब्धियों की जानकारी देते हुए भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के ब्रिक्स देशों पर अतिरिक्त टैरिफ लगाने की धमकी अमेरिका का अंदरूनी मामला है. भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते को लेकर लगातार बातचीत हो रही है. देश के लोगों को पता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आम लोगों और देश हित में ही कोई समझौता करेंगे. त्रिवेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री को अब तक 27 देशों का सर्वोच्च नागरिक सम्मान मिल चुका है और वे 17 देशों की संसद को संबोधित कर चुके हैं. यह सिर्फ प्रधानमंत्री की नहीं देश के लिए गर्व की बात है.
भारत की वैश्विक स्तर पर बन रही है अलग पहचान
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री के पांच देशों की यात्रा रेयर अर्थ मिनरल के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने का काम करेगा. मौजूदा समय में इस क्षेत्र में चीन का प्रभुत्व है. घाना और नामीबिया जैसे देश की यात्रा का मकसद रेयर अर्थ के मामले में चीन के प्रभुत्व को कमजोर करना है. इन देशों में यूरेनियम, तांबा, लिथियम जैसे खनिज व्यापक पैमाने पर उपलब्ध है. इन देशों के साथ समझौता भारत के भविष्य के लिए काफी अहम है. इससे देश की चीन पर निर्भरता कम होगी. भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रही है. देश को आर्थिक तौर पर सशक्त बनाने के लिए
घाना और नामीबिया में मौजूदा मिनरल का अहम योगदान होगा. उन्होंने कहा कि भारत पूरे वैश्विक हालात में एक महत्वपूर्ण देश बनकर उभर रहा है. रणनीतिक, आर्थिक और सांस्कृतिक तौर पर प्रधानमंत्री की इस यात्रा से अफ्रीकी और दक्षिणी देशों के साथ सहयोग और मजबूत होगा. गौरतलब है कि विपक्षी दलों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश दौरे की आलोचना करते हुए ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सर्वदलीय बैठक बुलाने और मणिपुर का दौरा करने की सलाह दी है.