Poland Recognized Covishield पोलैंड ने शुक्रवार को सीरम इंस्टीट्यूट में बने ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका के कोविशील्ड को मान्यता दे दी है. इसके साथ ही पोलैंड गणराज्य के क्षेत्र में प्रवेश करने के बाद भारतीयों को कोरेंटिन नहीं होना होगा. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, नई दिल्ली में पोलैंड का दूतावास ने इसकी जानकारी दी है.
बता दें कि भारत में कोरोना वायरस के खिलाफ दो वैक्सीन तैयार की गई हैं. इनमें से एक कोविशील्ड है, जिसे विश्व स्वास्थ्य संगठन मान्यता दे चुकी है. जबकि, दूसरी कोवैक्सीन है, जिसे अभी तक मंजूरी नहीं मिली है. कोवैक्सीन पूरी तरह स्वदेशी है और इसे भारत बायोटेक कंपनी ने विकसित किया है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने अब तक सात वैक्सीन को मंजूरी दी है. इनमें मॉडर्ना, फाइजर-बायोएनटेक, जॉनसन एंड जॉनसन, ऑक्सफोर्ड/एस्ट्राजेनेका, भारत की कोविशील्ड, चीन की सिनोफार्म और सिनोवैक वैक्सीन शामिल हैं.
Poland has recognized Covishield as a vaccine equivalent to those recognized by the European Union, exempting from quarantine after entering the territory of the Republic of Poland: Embassy of Poland in New Delhi#COVID19 pic.twitter.com/AKzfAGzCE8
— ANI (@ANI) October 22, 2021
बता दें कि भारत में कोरोना वायरस के खिलाफ दो वैक्सीन तैयार की गई हैं. इनमें से एक कोविशील्ड है, जिसे विश्व स्वास्थ्य संगठन मान्यता दे चुकी है. जबकि, दूसरी कोवैक्सीन है, जिसे अभी तक मंजूरी नहीं मिली है. कोवैक्सीन पूरी तरह स्वदेशी है और इसे भारत बायोटेक कंपनी ने विकसित किया है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने अब तक सात वैक्सीन को मंजूरी दी है. इनमें मॉडर्ना, फाइजर-बायोएनटेक, जॉनसन एंड जॉनसन, ऑक्सफोर्ड/एस्ट्राजेनेका, भारत की कोविशील्ड, चीन की सिनोफार्म और सिनोवैक वैक्सीन शामिल हैं.
बीते दिनों ब्रिटेन के साथ वैक्सीन के मसले पर विवाद देखने को मिला था. यहां कोविशील्ड वैक्सीन को मंजूरी दिए जाने के बावजूद भी भारतीयों को अनिवार्य तौर पर 10 दिन कोरेंटिन में रहने का नियम लागू किया गया. जवाब में भारत ने भी ब्रिटेन से आने वाले लोगों के लिए यही नियम लागू कर दिया था. हालांकि, बाद में दोनों देश अपने फैसले से पीछे हट गए.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी