उदयपुर में एक व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या के मामले पर सियासत शुरू हो गई है. इस बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, उदयपुर में हुई जघन्य हत्या से मैं बेहद स्तब्ध हूं. धर्म के नाम पर बर्बरता बर्दाश्त नहीं की जा सकती. इस कदर हैवानियत से आतंक फैलाने वालों को तुरंत सख़्त सज़ा मिले. राहुल गांधी ने यह भी कहा, हम सभी को साथ मिलकर नफ़रत को हराना है.
उदयपुर में हुई जघन्य हत्या से मैं बेहद स्तब्ध हूं।
धर्म के नाम पर बर्बरता बर्दाश्त नहीं की जा सकती। इस हैवानियत से आतंक फैलाने वालों को तुरंत सख़्त सज़ा मिले।
हम सभी को साथ मिलकर नफ़रत को हराना है। मेरी सभी से अपील है, कृपया शांति और भाईचारा बनाए रखें।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 28, 2022
राज्यपाल ने प्रशासन को दिए सख्त निर्देश
राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने भी घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने ट्वीट के माध्यम से जनता से शांति और सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने की अपील की. वहीं जिला प्रशासन को दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
कांग्रेस भाजपा के बीच आरोप प्रत्यारोप का खेल शुरू
कांग्रेस के मीडिया एवं प्रचार प्रमुख पवन खेड़ा ने ट्वीट किया, कन्हैया कुमार, अख़लाक़ और पहलू खान यह सब नफ़रत के शिकार हुए. कौन है जो देश में कट्टरता का माहौल बना रहा है. कौन है जो समाज में विवाद पैदा कर रहा है. कौन है जो नफ़रत फैला कर राजनैतिक लाभ प्राप्त कर रहा है. उन्होंने कहा, सब जानते हैं, वो कौन है. सब देख रहे हैं, वो मौन है. वहीं, इस घटना के बाद भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यह घटना कांग्रेस सरकार की तुष्टिकरण नीति का ही परिणाम है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार में पीएफआई एवं अन्य आतंकी संगठनों को संरक्षण मिल रहा है.
कन्हैया कुमार, अख़लाक़ और पहलू खान यह सब नफ़रत के शिकार हुए। कौन है जो देश में कट्टरता का माहौल बना रहा है? कौन है जो समाज में विवाद पैदा कर रहा है? कौन है जो नफ़रत फैला कर राजनैतिक लाभ प्राप्त कर रहा है? सब जानते हैं वो कौन है।
सब देख रहे हैं वो मौन है। #उदयपुर— Pawan Khera 🇮🇳 (@Pawankhera) June 28, 2022
राज्य में 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद
सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस घटना के वीडियो में एक बदमाश पीड़ित पर धारदार हथियार से हमला करते दिखाई दे रहा है. पुलिस ने बताया कि कन्हैयालाल साहू की धान मंडी क्षेत्र में कपड़े सिलाई की दुकान है. वहां दो व्यक्ति हथियार लेकर आये और उनमें से एक ने धारदार हथियार से टेलर कन्हैयालाल साहू की हत्या कर दी. इस घटना के बाद राजस्थान में 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद कर दिया गया है.
Also Read: उदयपुर मर्डर पर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने दिया ये बयान, जयपुर से अतिरिक्त पुलिस बल को भेजा गया
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी