Pollution: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण रोकने के लिए पराली जलाने वाले किसानों पर कार्रवाई नहीं करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब और हरियाणा सरकार को फटकार लगायी. गुरुवार को इस मामले में पर सुनवाई के दौर शीर्ष अदालत ने कहा कि पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने के मामले बढ़े हैं और राज्य सरकार इस पर रोक लगाने के लिए कोई कदम नहीं उठा रही है. न्यायाधीश एएस ओका, न्यायाधीश अहसानुद्दीन अमानुल्ला और न्यायाधीश अगस्टीन जॉर्ज मसीह की खंडपीठ ने हरियाणा और पंजाब में पराली जलाने के मामले बढ़े हैं और राज्य सरकार ने ऐसे किसानों से जुर्माने के तौर पर मामूली रकम वसूली है. पीठ ने कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट(सीएक्यूएम) के कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि अपनी दिशा निर्देशों को लागू कराने के लिए कोई कदम नहीं उठाया है. पीठ ने कहा कि पराली जलाने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करना चाहता है. वे इस काम में लिप्त लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बजाय सिर्फ बैठक करते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें