पोरबंदर में हेलीकॉप्टर क्रैश, तीन की मौत, देखें वीडियो
Porbandar Helicopter Crash : पोरबंदर में कोस्टगार्ड के एयर एन्क्लेव में हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया. इसका वीडियो सामने आया है. हादसे में तीन लोगों की मौत की खबर है.
By Amitabh Kumar | January 5, 2025 1:13 PM
Porbandar Helicopter Crash : गुजरात के पोरबंदर में बड़ा हादसा रविवार को हुआ. यहां कोस्टगार्ड के एयर एन्क्लेव में हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया. हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. पोरबंदर स्थित कोस्ट गार्ड एयर एन्क्लेव में एक हेलीकॉप्टर के उड़ान भरते समय टेक्निकल फॉल्ट आ गया. इसकी वजह से दुर्घटना हो गया. हेलीकॉप्टर में 3 लोग सवार थे.
#WATCH | Gujarat: Indian Coast Guard ALH Dhruv crashed in Porbandar, Gujarat during a routine training sortie.
आईसीजी अधिकारी ने कहा कि जानकारी के अनुसार, हेलिकॉप्टर में दो पायलट समेत तीन लोग सवार थे. इस घटना में तीनों की मौत हो गई है. घटना के बाद संबंधित विभागों ने जांच शुरू कर दी है. अधिकारियों का कहना है कि हादसे के पीछे की वजहों का पता लगाया जा रहा है.
#UPDATE | As per inputs, there were three personnel including two pilots in the chopper. All three have lost their lives in the incident: ICG Officials https://t.co/XyM9Hatola
दुर्घटना का वीडियो सोशल मीडिया एक्स पर शेयर किया जा रहा है. Smriti Sharma (@SmritiSharma_) नाम के एक्स अकाउंट से वीडियो शेयर किया गया है. यूजर ने दावा किया है कि वीडियो हादसे का है. देखें वीडियो
सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस भागीरथसिंह जडेजा ने बताया कि यह घटना दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर हुई. उन्होंने कहा कि आईसीजी का ‘एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर’ (एएलएच) पोरबंदर हवाई अड्डे पर उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इसमें चालक दल के तीन सदस्य सवार थे. चालक दल के तीनों सदस्यों को हेलीकॉप्टर से गंभीर हालत में बाहर निकाला गया और पोरबंदर के एक अस्पताल ले जाया गया. कमला बाग थाने के इंस्पेक्टर राजेश के. ने बताया कि चालक दल के तीनों सदस्यों की अस्पताल में मौत हो गई.