Post Budget Webinar: ‘निवेश के 3 पिलर- शिक्षा, कौशल और स्वास्थ्य’, पोस्ट बजट पर बोले पीएम मोदी
Post Budget Webinar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोजगार सृजन पर बजट के बाद आयोजित वेबिनार को बुधवार को संबोधित किया. पीएम ने वेबिनार को वर्चुअली संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने अपनी सरकार के प्रमुख कामों को गिनाया.
By ArbindKumar Mishra | March 5, 2025 3:07 PM
Post Budget Webinar: वेबिनार को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “लोगों, अर्थव्यवस्था और नवाचार में निवेश एक ऐसा विषय है जो विकसित भारत के लिए रोडमैप को परिभाषित करता है. आप इस वर्ष के बजट में इसका बड़े पैमाने पर प्रभाव देख सकते हैं. इसलिए, यह बजट भारत के भविष्य का खाका बनकर उभरा है. निवेश में जितनी प्राथमिकता हमने इंफ्रास्ट्रक्चर और उद्योगों को दी है, उतनी ही प्राथमिकता हमने लोगों, अर्थव्यवस्था और नवाचार को भी दी है.”
निवेश के 3 पिलर- शिक्षा, कौशल और स्वास्थ्य सेवा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “लोगों में निवेश का विजन 3 स्तंभों – शिक्षा, कौशल और स्वास्थ्य सेवा पर टिका है. आज आप देख रहे हैं कि कैसे कई दशकों के बाद भारत की शिक्षा प्रणाली एक बड़े परिवर्तन से गुजर रही है. राष्ट्रीय शिक्षा नीति, आईआईटी का विस्तार, शिक्षा प्रणाली में प्रौद्योगिकी का एकीकरण, एआई की पूरी क्षमता का उपयोग, पाठ्यपुस्तकों का डिजिटलीकरण, 22 भारतीय भाषाओं में अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराना जैसे बड़े कदम, ऐसे कई प्रयास चल रहे हैं.”
#WATCH | While virtually addressing post-budget webinar on employment generation, PM Narendra Modi says, " Investing in people, economy and innovation is a theme that defines the roadmap for a developed India. You can see its impact on a large scale in this year's budget.… pic.twitter.com/9Z6j0A1zBB
3 करोड़ से अधिक युवाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया गया : पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, “सरकार ने 2014 से 3 करोड़ से अधिक युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया है. हमने 1 हजार आईटीआई संस्थानों को अपग्रेड करने और 5 उत्कृष्टता केंद्र बनाने की घोषणा की है. हमारा लक्ष्य है कि युवाओं का प्रशिक्षण ऐसा हो जो हमारे उद्योग की जरूरतों को पूरा कर सके. युवाओं को नए अवसर और व्यावहारिक कौशल प्रदान करने के लिए हमने पीएम इंटर्नशिप योजना शुरू की है. हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हर स्तर के व्यवसाय इस योजना में सक्रिय रूप से भाग लें. इस वर्ष के बजट में हमने 10,000 अतिरिक्त मेडिकल सीटों की घोषणा की है, जिसका लक्ष्य अगले 5 वर्षों में मेडिकल क्षेत्र में 75,000 सीटें जोड़ना है.”