Post Budget Webinar: पीएम मोदी बोले, भारत के लिए नए आर्थिक दरवाजे खोल रही महिलाएं

Post Budget Webinar: महिलाओं का आर्थिक सशक्तिकरण विषय पर बजट के बाद वेबिनार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, सहकारिता क्षेत्र में महिलाओं की बड़ी भूमिका रही है.

By Samir Kumar | March 10, 2023 11:26 AM
feature

Post Budget Webinar: महिलाओं का आर्थिक सशक्तिकरण विषय पर बजट के बाद वेबिनार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि सहकारिता क्षेत्र में महिलाओं की बड़ी भूमिका रही है. प्रधानमंत्री ने कहा कि आने वाले वर्षों में दो लाख से अधिक बहुउद्देश्यीय सहकारी समितियों-डेयरी सहकारी समितियों और मत्स्य सहकारी समितियों की स्थापना की जाएगी.

मुद्रा ऋण योजना की 70 फीसदी लाभार्थी महिलाएं: पीएम

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में आगे कहा कि जब हमारी बेटियां सेना में जाकर देश की सुरक्षा करती दिखाई देती हैं, राफेल उड़ाती दिखाई देती हैं तो उनसे जुड़ी सोच भी बदलती है. महिलाओं का सम्मान बढ़ाकर और समानता का भाव बढ़ाकर ही भारत तेजी से आगे बढ़ सकता है. प्रधानमंत्री ने कहा कि जिन करोड़ों लोगों को मुद्रा लोन (Pradhan Mantri Mudra Yojana) दिए गए हैं, उनमें से करीब 70 फीसदी लाभार्थी देश की महिलाएं हैं. ये महिलाएं घरेलू आय को मजबूत करने के साथ-साथ देश की अर्थव्यवस्था को बढ़ाने में योगदान दे रही हैं.

भारत में पुरुषों की तुलना में महिलाओं की बढ़ रही संख्या

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत में बीते वर्षों में आवास योजना के तहत जो 3 करोड़ से अधिक घर बने हैं उसमें से भी अधिकतर महिलाओं के नाम हैं. पीएम आवास योजना ने महिलाओं को घर के आर्थिक फैसलों में एक नई आवाज दी है. पीएम मोदी ने कहा कि आज हम देख रहे हैं कि भारत में पुरुषों की तुलना में महिलाओं की संख्या बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि मेडिकल फील्ड हो या खेला का मैदान हो, व्यापार हो या राजनीतिक गतिविधियां हो भारत में महिलाओं की केवल भागीदारी नहीं बढ़ी है, बल्कि वो हर क्षेत्र में आगे आकर नेतृत्व कर रही हैं.

बीते 9 वर्षों में वूमेन लीड डेवलपमेंट के विजन को लेकर आगे बढ़ा भारत

पीएम मोदी ने कहा कि बीते 9 वर्षों में देश वूमेन लीड डेवलपमेंट के विजन को लेकर आगे बढ़ा है. उन्होंने कहा कि भारत ने अपने बीते वर्षों के अनुभव को देखते हुए वूमेन डेवलपमेंट से वूमेन लीड डेवलपमेंट के प्रयासों को वैश्विक मंच पर ले जाने का प्रयास किया है. उन्होंने कहा कि इस बार के G20 की बैठकों में ये विषय प्रमुखता से छाया हुआ है. इस वर्ष का बजट भी वूमेन लीड डेवलपमेंट के प्रयासों को नई गति देगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version