Prajwal Revanna: फ्लाइट लैंड करते ही प्रज्वल रेवन्ना को किया गया गिरफ्तार, ले जाया गया सीआईडी ऑफिस
Prajwal Revanna: प्रज्वल रेवन्ना को एयरपोर्ट पर फ्लाइट लैंड करने के कुछ ही मिनटों बाद एसआईटी ने गिरफ्तार लिया. जानें मामले का ताजा अपडेट
By Amitabh Kumar | May 31, 2024 6:59 AM
Prajwal Revanna: कर्नाटक में यौन शोषण के आरोपी जेडीएस से निलंबित सांसद प्रज्वल रेवन्ना को गिरफ्तार कर लिया गया है. जानकारी के अनुसार, 35 दिन बाद जर्मनी से बेंगलुरु लौटने के बाद यह कार्रवाई उनके खिलाफ की गई. एयरपोर्ट पर फ्लाइट लैंड करने के कुछ ही मिनटों बाद एसआईटी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. आपको बता दें कि प्रज्वल 27 अप्रैल को बेंगलुरु से जर्मनी फरार हो गये थे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, प्रज्वल को महिला पुलिसकर्मियों की एक टीम ने जीप में बैठाया और सीआईडी ऑफिस लेकर पहुंची.
Karnataka | Suspended JD(S) leader Prajwal Revanna, who is facing sexual abuse charges was arrested by SIT at Bengaluru's Kempegowda International Airport.
बताया जा रहा है कि प्रज्वल रेवन्ना को मेडिकल टेस्ट के लिए आज सरकारी अस्पताल ले जाया जाएगा, साथ ही उन्हें 24 घंटे के अंदर मजिस्ट्रेट कोर्ट के समक्ष पेश करना होगा. कोर्ट में पेशी के बाद पुलिस कस्टडी की मांग करेगी.
प्रज्वल रेवन्ना ने जारी किया था वीडियो
कर्नाटक सरकार की ओर से गुरुवार को कहा गया था कि कई महिलाओं के यौन शोषण के आरोपों का सामना कर रहे प्रज्वल रेवन्ना यदि देश नहीं लौटते हैं, तो उनके पासपोर्ट को रद्द करने जैसी कार्रवाई को आगे बढ़ाया जाएगा. इससे पहले प्रज्वल ने एक वीडियो बयान जारी किया था और दावा किया था, वह 31 मई को उनके खिलाफ मामलों की जांच कर रहे विशेष जांच दल यानी एसआईटी के समक्ष पेश होंगे. इसके बाद से ही उनके कर्नाटक लौटने को लेकर कयास लगाए जा रहे थे और एसआईटी ने अपनी तैयारी कर रखी थी.
उल्लेखनी है कि पिछले हफ्ते कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा था. इस पत्र में उन्होंने प्रज्वल के राजनयिक पासपोर्ट को रद्द करने के लिए ‘शीघ्र और आवश्यक’ कार्रवाई करने का आग्रह किया था. मुख्यमंत्री ने 1 मई को भी प्रधानमंत्री को ऐसा ही पत्र भेजने का काम किया था.