Karnataka obscene video case: हुब्बल्ली में पार्टी की कोर समिति ने राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा से रेवन्ना के निलंबन की सिफारिश की थी, जिसके चंद मिनटों बाद ही हासन के सांसद को निलंबित कर दिया गया. देवेगौड़ा, रेवन्ना के दादा हैं.
सांसद के आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने से पार्टी को उठानी पड़ रही शर्मिंदगी
निलंबन आदेश में कहा गया है, ‘हासन से सांसद प्रज्वल रेवन्ना द्वारा महिलाओं के कथित उत्पीड़न के वीडियो सोशल मीडिया और मीडिया में व्यापक रूप से प्रसारित हो रहे हैं, जिसके चलते पार्टी और आलाकमान को भारी शर्मिंदगी उठानी पड़ रही है. पार्टी महासचिव के आर शिवकुमार द्वारा हस्ताक्षरित निलंबन आदेश जदएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष की मंजूरी के बाद मीडिया में जारी किया गया.
Karnataka obscene video case: Committee recommends Prajwal Revanna's suspension from JD(S)
— ANI Digital (@ani_digital) April 30, 2024
Read @ANI Story | https://t.co/1debggxuaC#PrajwalRevanna #JDS #Karnataka pic.twitter.com/CH3pr5RtGO
स्कैंडल मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित
मामले की जांच के लिए कर्नाटक की कांग्रेस सरकार द्वारा विशेष जांच दल गठित किये जाने का जिक्र करते हुए आदेश में कहा गया है, ‘मामले को देखते हुए और अनुशासन के उल्लंघन एवं दंड के लिए जदएस के संविधान एवं नियमों के अनुसार, प्रज्वल रेवन्ना को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.
कौन हैं प्रज्वल रेवन्ना
हासन से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)-जदएस गठबंधन के उम्मीदवार प्रज्वल (33) एचडी देवेगौड़ा के बड़े बेटे एच.डी. रेवन्ना के बेटे हैं, जो विधायक और पूर्व मंत्री हैं. प्रज्वल के चाचा एच.डी. कुमारस्वामी जदएस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष हैं. हासन में दूसरे चरण के तहत शुक्रवार, 26 अप्रैल को मतदान हुआ है.
प्रज्वल रेवन्ना पर लगे आरोपों की हो रही जांच
कोर कमेटी की बैठक के बाद हुब्बल्ली में समिति के प्रमुख और विधायक जीटी देवेगौड़ा ने कहा, प्रज्वल रेवन्ना पर लगे आरोपों के संबंध में कर्नाटक सरकार ने एसआईटी गठित की है और उन्होंने जांच शुरू कर दी है, जिसका हम स्वागत करते हैं. चूंकि जांच जारी है और रिपोर्ट आना अभी बाकी है इसलिए हमने प्रक्रिया में हस्तक्षेप नहीं करने व जांच में पूरा सहयोग देने का फैसला किया है. उन्होंने पूर्व में कहा था, हमने उन्हें (प्रज्वल को) पार्टी से निलंबित करने के लिए सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव तैयार किया है और इस संबंध में अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष एच.डी. देवेगौड़ा से सिफारिश भी की है. चूंकि वह (प्रज्वल) लोकसभा सदस्य हैं इसलिए राष्ट्रीय अध्यक्ष को ही कार्रवाई करनी होगी. हमने उनसे तुरंत कार्रवाई करने को कहा है.
मेड ने सांसद पर लगाया यौन शोषण का आरोप, रेवन्ना का वीडियो वायरल
कथित तौर पर सैकड़ों महिलाओं का यौन उत्पीड़न में प्रज्वल रेवन्ना की संलिप्तता वाले कुछ वीडियो क्लिप हाल के दिनों में हासन में सामने आए हैं. हासन जिले के होलेनरासीपुर पुलिस थाने में रेवन्ना के घर में बतौर घरेलू सहायिका के तौर पर काम चुकी महिला की शिकायत पर भारतीय दंड संहिता की धारा 354 (ए) (यौन उत्पीड़न), 354 (डी) (पीछा करना) और 506 (आपराधिक धमकी) और 509 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के मकसद से कुछ बोलना, इशारा या हरकत करना) के तहत रेवन्ना और उनके बेटे प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई.
रेवन्ना फरार
बताया जा रहा है कि जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना देश छोड़कर फरार हो गए हैं. पुलिस को जानकारी मिली है कि 26 अप्रैल को मतदान खत्म होने के बाद प्रज्वल देश छोड़कर चले गए हैं. प्रज्वल के ठिकाने के बारे में पूछे जाने पर रेवन्ना ने कहा, आम तौर पर उसे जाना था (बिना बताए कि कहां), और वह चला गया। क्या उसे पता था कि वे प्राथमिकी दर्ज करेंगे और एसआईटी का गठन करेंगे? जांच के लिए बुलाए जाने पर वह आएगा.
Also Read: अमित शाह फेक वीडियो केस में बड़ी कार्रवाई, दो लोगों को किया गया गिरफ्तार
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी